
बीजेपी केरल के सबरीमाला मंदिर विवाद को चुनावों में भुनाने की जुगत में जुट गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पीएस श्रीधरन पिल्लई का एक ऑडियो टेप सामने आया है, जिसमें वह यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि सबरीमाला पर जारी विवाद पार्टी के लिए सुनहरा मौका है।
दरअसल, पिछले दिनों पिल्लई ने कोझिकोड़ में युवा मोर्चा को संबोधित करते हुए कहा था कि मुख्य पुजारी कुंडारारु राजीवारु मंदिर के द्वार बंद करने को लेकर थोड़े पसोपेश में थे।
उन्हें कोर्ट की अवमानना का डर था लेकिन मुझसे बात करने के बाद उन्होंने मंदिर का गेट बंद करने का फैसला किया। यह ऑडियो इसी कार्यक्रम का बताया जा रहा है।
ऑडियो में बीजेपी नेता कह रहे हैं, “तांत्रिक समुदाय को बीजेपी और उसके प्रदेश प्रमुख पर अधिक भरोसा है। जब महिलाएं मंदिर में घुसने ही वाली थीं तब उन्होंने मुझे फोन किया। वह मंदिर के गेट बंद करने को लेकर थोड़े अपसेट थे क्योंकि उन्हें कोर्ट की अवमानना का डर था”।
खुलासा: सबरीमाला के पुजारी से BJP नेता बोला- कोर्ट से मत डरो गेट बंद रखो, ये बवाल हमारे लिए मौका है
उन्होंने कहा, “उस वक्त जिन चुनिंदा लोगों को उन्होंने फोन किया उनमें से एक मैं भी था। मैंने कहा कि वह अकेले नहीं हैं। अगर कोर्ट की अवमानना का केस हुआ तो सबसे पहले हम पर होगा। हजारों-लाखों लोग उनके साथ होंगे।
बातचीत के बाद उन्होंने अपना स्टैंड लिया। इस फैसले से पुलिस और प्रशासन दोनों सकते में आ गए। हमें उम्मीद है कि वह ऐसा ही दोबारा करेंगे।”
ऑडियो वायरल होने के बाद पिल्लई ने सफाई देते हुए कहा कि एक राजनेता होने के नाते वह सिर्फ एक राय दे रहे थे। हालांकि उन्होंने ‘सुनहरा मौका’ वाले बयान पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया।
मनोज तिवारी ने IPS अधिकारी को जड़ा थप्पड़, लोगों ने पूछा- अब IAS एसोसिएशन ख़ामोश क्यों है ?
केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इससे बीजेपी का असली चेहरा सामने आ गया है।
The odious politics and perfidious ways of BJP stand exposed. Evidence has surfaced that BJP leaders in the State connived to create trouble in Sabarimala. It must be noted that their State president himself was involved in the ruse. This is highly condemnable.
— Pinarayi Vijayan (@vijayanpinarayi) November 5, 2018
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “बीजेपी के निंदनीय और द्रोही राजनीति का खुलासा हो गया है। ऐसे सबूत सामने आए हैं जिनसे पता चलता है कि सबरीमाला की समस्या को बीजेपी नेताओं ने बढ़ाया। इसकी निंदा की जानी चाहिए”।
वहीं वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर के ज़रिए कहा, “केरल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का लीक ऑडियो बताता है कि सबरीमाला प्रदर्शन की पार्टी ने योजना बनाई और अमल किया। कोर्ट की अवमानना की कौन परवाह करता है जब सियासी जंग जीतनी हो। आज सबरीमाला है, कल राम मंदिर होगा”?
Leaked audio of BJP Kerala state president says party planned and executed Sabarimala agitation. Guess who cares for contempt of Supreme Court when there is a political battle to be won? Sabarimala today, Ram Mandir tomorrow? More at 9 pm on @IndiaToday tv..
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) November 5, 2018