पिछले कई दिनों से केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर काफी बवाल मचा हुआ है। इसपर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सुप्रीम कोर्ट को नसीहत देते हुए नज़र आते है कि कोर्ट को ऐसा फैसला नहीं देना चाहिए जो जनता को पंसद न हो।

अब केरल बीजेपी अध्यक्ष श्रीधरन पिल्लई का एक ऑडियो टेप वायरल हो रहा है जिसमें वो सबरीमाला मंदिर पर जारी विवाद को बीजेपी के लिए सुनहरा मौका बता रहे हैं।

दरअसल केरल बीजेपी अध्यक्ष श्रीधरन ने सबरीमाला के मुख्य पुजारी से बात करते हुए कहा कि अगर महिलाएं मंदिर में घुसने की कोशिश करेंगी तो वे मंदिर का गेट बंद करवा दें।

दरगाह में महिलाओं की एंट्री को जीत बताने वाली ‘स्मृति’ मंदिर में महिलाओं के एंट्री को पाप बता रही हैं

पिछले दिनों श्रीधरन ने एक युवा मोर्चा को संबोधित करते हुए कहा था कि बीजेपी नेता कह रहे हैं कि सबरीमाला के मुख्य पुजारी राजीवारु मंदिर के गेट को बंद करवाने में थोड़ा असमंजस में थे, उन्हें कोर्ट की अवमानना का डर था मगर मुझसे बात करने के बाद उन्होंने गेट बंद करने का फैसला किया।

क्या कहा ऑडियो में 

उन्होंने कहा कि तांत्रिक समुदाय को बीजेपी और उसके प्रदेश प्रमुख पर अधिक भरोसा है। जब महिलाएं मंदिर में घुसने ही वाली थीं तब उन्होंने मुझे फोन किया। वह मंदिर के गेट बंद करने को लेकर थोड़े अपसेट थे क्योंकि उन्हें कोर्ट की अवमानना का डर था।

अब सुप्रीम कोर्ट को धमका रहे हैं अमित शाह! बोले- आस्था के मामले में फैसला न सुनाए अदालत

उस वक्त जिन चुनिंदा लोगों को उन्होंने फोन किया उनमें से एक मैं भी था। मैंने कहा कि वह अकेले नहीं हैं। अगर कोर्ट की अवमानना का केस हुआ तो सबसे पहले हम पर होगा। हजारों-लाखों लोग उनके साथ होंगे।

बातचीत के बाद उन्होंने अपना स्टैंड लिया। इस फैसले से पुलिस और प्रशासन दोनों सकते में आ गए। हमें उम्मीद है कि वह ऐसा ही दोबारा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here