बिहार के औरंगाबाद में शनिवार को हुए नक्सली हमले में बड़ा ख़ुलासा हुआ है और ये ख़ुलासा ख़ुद नक्सलियों ने किया है। पुलिस के मुताबिक़ औरंगाबाद ज़िले के देव में जहाँ हमला हुआ था वहाँ नक्सलियों का छोड़ा हुआ एक पर्चा बरामद हुआ है।

पर्चे में लिखा है कि, नोटबंदी के दौरान उन्होंने (नक्सिलयों) भाजपा एमएलसी राजन कुमार सिंह को 5 करोड़ रुपये दिए थे ताकी पुराने नोट बदले जा सके।

वो रुपये भाजपा नेता ने वापस नहीं किए। इसके अलावा 2 करोड़ रुपये लेवी के रुप में अलग से वसूले गए थे। वो भी बीजेपी नेता राजन सिंह के ही पास थे। जिसे उन्होंने वापस नहीं किए। इस वजह से उन्होंने ये हमला किया।

3 राज्यों में हारने के बाद PM मोदी GST ‘घटा’ रहे हैं, 2019 हारने के बाद ‘नोटबंदी’ के लिये भी माफ़ी मागेंगे : आचार्य

ज़ाहिर है कि बिना सम्बंध के तो नक्सली बीजेपी नेता को 5 करोड़ रुपये देंगे नहीं! हालांकि भाजपा नेता नक्सलियों के साथ अपने सम्बंधों को उनके ख़िलाफ़ साज़िश बता रहे हैं।

माओवादियों के पर्चे में लिखा है कि माओवादियों और उनके रिश्तेदारों की ज़मीन भाजपा नेताओं,  ठेकेदारों ने ज़ब्त कर रखी है। जिसके बदले में ये कार्रवाई की गई है। और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

शनिवार को हुआ था हमला-

औरंगाबाद ज़िले के देव में शनिवार रात नक्सली हमला हुआ। हमले में बीजेपी नेता के रिश्तेदार की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से ज़्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here