नए नियुक्त हुए RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की डिग्री अब सवालों के घेरे में है। इस बार डिग्री पर सवाल उठाने वाले कोई विपक्षी नेता नहीं बल्कि बीजेपी के अपने नेता है।

गुजरात के बीजेपी नेता जय नारायण व्यास ने शक्तिकांत दास की डिग्री पर सवाल किया है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर तंज करते हुए लिखा, नए गवर्नर के पास एमए हिस्ट्री की डिग्री है। उम्मीद और दूआ करता हूं कि वह RBI को ही इतिहास न बना दें।

PM मोदी ने RBI गवर्नर के लिए मुझे क्यों नहीं चुना, मैं भी तो ‘इतिहास’ का छात्र रहा हूँ : रवीश कुमार

बीजेपी नेता पर इस ट्वीट को हटाने को लेकर दबाव भी बनाया गया मगर उन्होंने इस ट्वीट को हटाने से ये कहते हुए मना कर दिया की वो तो नए गवर्नर को शुभकामनाएं देना चाहता था।

उन्होंने स्पष्ट किया कि वह अभी भी बीजेपी के साथ ही है, और पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं।

इससे पहले बीजेपी के राज्‍यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने RBI के नए गवर्नर शक्‍तिकांत दास की नियुक्‍ति पर सवाल उठाते हुए आशंका जताई थी कि वो अपने पद का गलत इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

नोटबंदी की तरफदारी करने वाले को RBI गवर्नर बनाया, अब वो RBI को भी बर्बाद कर देगा

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र के जरिए स्वामी ने आरोप लगाया कि शक्‍तिकांत दास करप्‍शन के मामलों में घिरे पूर्व वित्‍तमंत्री पी चिदंबरम के लिए काम कर चुके हैं।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here