लोकसभा चुनावों में प्रचंड जीत के बाद से BJP नेताओं की गुंडागर्दी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले से सामने आया है। जहां बीजेपी विधायक धनंजय कनौजिया ने बात न सुनने पर एक चतुर्थ कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया।

ख़बरों के मुताबिक, बेल्थरारोड विधायक धनंजय कनौजिया गुरुवार की शाम लोक निर्माण विभाग के डाकबंगले में पहुंचे और यहां चतुर्थ कर्मचारी रामकृष्ण से कमरा खोलने के लिए कहा। कर्मचारी ने बताया कि सभी कमरे बुक हैं। इसके बाद विधायक ने लोनिवि के किसी अधिकारी से बात की।

फिर कर्मचारी के पास अधिकारी का फोन आया और अधिकारी ने विभागीय कार्यालय का ताला खोलकर विधायक को बैठाने के लिए कहा। इस पर कर्मचारी ने ताला खोलवा कर विधायक को बैठाने की कोशिश की तो वह आगबबूला हो गए। कनौजिया पर आरोप है कि उन्होंने कर्मचारी से गाली-गलौज करते हुए दो-चार थप्पड़ जड़ दिए।

मामले की जानकारी होते ही अभियंता भी आ गए। उधर, जिलाधिकारी भी पहुंच गए और कर्मचारी से पूछताछ की। पीड़ित कर्मचारी ने बताया कि देर रात विधायक ने माफी मांग ली है। इसके बाद मामला रफा-दफा हो गया। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट से आए जज के लिए लोनिवि के सभी कमरे बुक थे।

हालांकि धनंजय कनौजिया ने माफी मांगने की बात से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि लोनिवि डाक बंगले में किसी भी कर्मचारी के साथ विवाद हुआ ही नहीं था, तो माफी मांगने की बात कहां से आती है। कर्मचारी ने भी अधिकारी को लिखकर दे दिया कि कोई विवाद नहीं हुआ है।

बता दें कि इससे पहले 26 जून को इंदौर-3 से BJP विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बल्ले से नगर निगम अधिकारियों की पिटाई कर दी थी। निगम अधिकारी एक जर्जर मकान को ढहाने के लिए पहुंचे थे। तभी आकाश से उनकी बहस हो गई और मामला इतना बढ़ गया कि उन्होंने बल्ले से अधिकारियों की पिटाई कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here