शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश किया। मगर इस बजट से विपक्षी नेताओं में खासी नाराज़गी देखी जा रही है। समाजवादी पार्टी के नेता और विधान परिषद के सदस्य सुनील सिंह यादव ने बजट पर सवाल उठाए हैं।

एमएलसी सुनील ने सोशल मीडिया ट्वीटर पर लिखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण को ‘धोखे का नमूना बताया।’

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, “मोदी जी का बजट कहता है कि विदेशी छात्रों को देश में पढ़ाएंगे और यहां के पढ़े-लिखों को पकौड़े का ठेला लगवाएंगे। आप इमानदार कर दाता हैं तो आपका खून चूसा जाएगा और जो जनता का पैसे लेकर विदेश भाग गए तो वहीं सेटल हो जाएगा! यह मक्कारी और धोखे का नमूना नहीं तो क्या है?’

बता दें कि वित्त मंत्री ने अपने बजट में आने वाले दशक का लक्ष्य देश के सामने रखा। अगले कुछ वर्षों में हमारी अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी। इस दौरान वित्तमंत्री ने गिनाया कि प्रदूषण मुक्त भारत, चिकित्सा उपकरणों पर जोर, जल प्रबंधन, अंतरिक्ष कार्यक्रम, चंद्रयान, गगनयान जैसे प्वाइंट्स को गिनवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here