
मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के उम्मीदवारों को मतदाता भगाते हुए नजर आ रहे हैं। नामांकन दाखिल करने पहुंचे सांवेर से बीजेपी विधायक राजेश सोनकर को ग्रामीणों ने दौड़ा दिया।
लोगों का कहना था कि बीजेपी विधायक ने अपने पिछले कार्यकाल में कोई भी काम नहीं किया तो वोट कैसे मांगने आ सकते हैं। दरअसल मध्य प्रदेश इन दिनों बीजेपी उम्मीदवारों को काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की पत्नी जब प्रचार करने के लिए उतरी तब उन्हें भी जनता ने दो टूक जवाब देते हुए वापस कर दिया था।
इस घटना को अभी दो दिन भी नहीं हुए थे एक बार फिर बीजेपी विधायक के खिलाफ जनता का गुस्सा ऐसा फूटा की विधायक उल्टे पांव भागने को मजबूर हो गए। गांव वालो का कहना था कि जैसे चुनाव आता है बीजेपी नेताओं को गांव की याद आने लगती है। न हमें सही सड़क दे पाते हैं और न ही बेहतर सुविधा दे पाते हैं।
विधायक ग्रामीणों से डर गए थे आनन-फानन में जब वो भागने लगे तो उनकी गाड़ी की चपेट एक गाय एक बछड़ा आ गया। विवाद को बढ़ता देख बीजेपी विधायक मौके फरार हो गए।
बता दें मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को 231 सीटों के लिए मतदान होना है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपने अपने घोषणापत्र जारी कर दिया है।
ऐसे में देखना ये है कि जनता के लिए बीच बढ़ते विरोध का फायदा कांग्रेस उठा पाती है या नहीं।