
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को फेल बताया है। जेटली ने कहा कि राहुल गांधी अपनी विफल राजनीति की भरपाई करने के लिए भारत की संवेदनशील रक्षा ज़रूरतों के बारे में विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे है।
इससे पहले राहुल गांधी ने राफेल डील पर सोशल मीडिया पर लिखा था सुप्रीम कोर्ट में मोदीजी ने मानी अपनी चोरी।
अरुण जेटली पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर लिखा-
नोटबंदी एक महाघोटाला था जिसके जरिए मोदी ने अमीरों का ‘कालाधन’ सफ़ेद किया: राहुल गांधी
जब वित्त मंत्री विफल हुआ, जब रक्षा मंत्री विफल हुआ, जब ब्लॉग मिनिस्टर विफल हुआ, जब कोई लोकसभा चुनाव जीतने में विफल हुआ, जब ब्यूरो चीफ विफल हुआ वो आज सबको फेल होने का सर्टिफिकेट दे रहे है।
When a failed Finance minister,
When a failed Defence minister,
When a failed blog minister,
When a failed troll minister,
When a failed to-be-a Lok Sabha MP,
When a failed ‘bureau chief’,
Runs to give a fail certificate. That. https://t.co/oOMN73RKRB— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) November 14, 2018
बता दें कि राफेल डील राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हर जनसभा में उनसे सवाल करते हुए नज़र आ रहें है।
उर्जित पटेल को मिला राहुल गांधी का साथ, बोले- 56 इंच वाले मोदी से RBI को बचाओ
चुनावों में भी वो पीएम मोदी पर राफेल डील में अनिल अंबानी का साथ देने का आरोप लगाते हुए कहते नज़र आ रहें है कि अच्छे दिन तो अनिल अंबानी और नीरव मोदी के आए है।