गुजरात से सत्ता के नशे में चूर बीजेपी विधायक बलराम थवानी की शर्मनाक हरकत सामने आई है। यहां BJP विधायक ने पानी की शिकायत लेकर आई एक महिला की लात-घूंसों से पिटाई की है।

मामला गुजरात के नरोडा का है। यहां पानी की समस्या झेल रही एक महिला अपनी शिकायत लेकर विधायक बलराम थवानी के पास पहुंची थी। लेकिन जनता के प्रतिनिधि को महिला का शिकायत करना इतना नागवार ग़ुज़रा कि वह आपे से बाहर हो गए और शिकायत सुनने के बजाए महिला पर लात घूंसों के साथ बरस पड़े।

इस मामले का विडीयो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि BJP विधायक किस बेरहमी से महिला को सड़क पर गिराकर लातों से मार रहा है। इतना ही नहीं विधायक को मारपीट करता देख वहां मौजूद उसके समर्थक भी महिला के साथ मारपीट करना शुरु कर देते हैं। मारपीट के दौरान महिला वहां मौजूद लोगों से बचाने की गुहार लगाती रही चीखती चिल्लाती रही लेकिन किसी ने भी उसे नहीं बचाया।

पानी की शिकायत लेकर आई महिला को BJP विधायक ने पीटा, मीसा बोलीं- पानी मांगा तो खून मिला

विधायक और उनके समर्थकों से पिटने के बाद महिला पुलिस से न्याय की गुहार लगाने थाने पहुंच गई। लेकिन पुलिस ने भी उसकी गुहार नहीं सुनी और मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया। उल्टे पुलिस ने भी महिला को ही फटकार लगाई। पीड़िता के मुताबिक, पुलिस ने उसकी फरियाद सुनने के बजाए उसे भला बुरा कहा।

हालांकि मामले ने जब तूल पकड़ा तो BJP विधायक ने इसपर माफी मांग ली। विधायक ने कहा, “मुझसे गलती हुई है, इसके लिए मैं माफी मांगता हूं”। थवानी ने कहा, “मैं 22 साल से राजनीति में हूं, पहले कभी ऐसा नहीं हुआ और ये मारपीट जानबूझकर नहीं की गई। थवानी ने कहा कि मैं महिला से अपनी गलती जाहिर करूंगा और माफी मांगूंगा”।

BJP विधायक ने महिला को लात-घूसों से पीटा, जिग्नेश बोले- मोदी अपने इस नेता को पार्टी से निकालेंगे?

विधायक की इस माफी पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने तंज़ कसा है। आरजेडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, “भाजपा विधायक कह रहे हैं कि वे भावनाओं में बह गए थे, जानबूझकर नहीं मारा! शायद गलती से हाथ पाँव चल गए हों! इन्हें माफ कर देना चाहिए! देशप्रेम के नाम पर देश ने क्या क्या माफ नहीं किया है? यह तो कुछ नहीं है!” 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here