
‘क्या आपको नहीं पता कि मै विधायक हूँ? क्या आपको मेरी ताक़त और लोकतंत्र की ताक़त का अंदाज़ा नहीं है?…’ ये बोल हैं BJP विधायक उदयभान चौधरी के।
सत्ता के नशे और ताक़त के ख़ुमार में डूबे इस ‘ग़ुडा टाइप’ बोल को उन्होंने इस्तेमाल किया है महिला SDM गरिमा सिंह के लिए।
मामला आगरा का है। जहां बीजेपी विधायक सरेआम ग़ुंडागर्दी पर आमादा हैं, वो भी एक महिला SDM के साथ। बीजेपी विधायक को अगर इस बात का अंदाज़ा होता कि वो एक विधायक हैं और उनके सामने जो SDM हैं वो प्रशासनिक अधिकारी, तो वो ऐसा क़तई न करते।
लेकिन सत्ता के ग़ुमान में अदब और लिहाज की सीमा को लांघ चुके बीजेपी विधायक को SDM के प्रशासनिक अधिकारी होने की बात तो छोड़िये, उन्हें तो उनके महिला होने तक का सम्मान नहीं किया। बहरहाल भीड़ में खड़े किसी शख़्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
जिसके बाद वीडियो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। उम्मीद है इसकी ख़बर जल्द ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लगेगी और वो अपने विधायक को हद और संस्कार में रहने की नसीहत देंगे।