जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती ने बीजेपी की COW POLITICS पर ज़ोरदार तंज़ कसते हुए कहा है कि, ‘ख़ुदा का शुक्र है कि गायों को वोट देने का हक़ नहीं दिया गया है’

महबूबा ने ये बात दिल्ली में एक मीडिया संस्थान के कार्यक्रम में कही है। बीजेपी की मदद से पीडीपी-बीजेपी सरकार में जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री रहीं महबूबा मुफ़्ती ने ये बात देशभर में पिछले पौने पाँच सालों से चल रही बीजेपी-आरएसएस की काउ पॉलीटिक्स के मद्देनज़र कही है।

ग़ौरतलब है कि, बीजेपी और उसकी मातृ संगठन आरएसएस के बड़े-बड़े नेता, पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी, कैलाश विजयवर्गीय, और दूसरे तमाम नेता आए दिन अपने भाषणों में गाय का ज़िक्र करते रहते हैं। मानों गाय का दर्जा इंसानों से भी ज़्यादा बुलंद है!

हद तो तब हो गई जब हाल ही में बुलंदशहर में गोकशी की ख़बर के बाद बजरंग दल, वीएचपी और अन्य दक्षिणपंथी संगठनों के समर्थकों पुलिस प्रशासन से भिड़ गए।

इस हंगामें में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या का आरोप इन्हीं दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकर्ताओं पर है। 

हालांकि इस घटना के बाद बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आला अधिकारियों की एक बैठक की थी जिसमें उन्होंने शहीद सुबोध सिंह का नाम तक नहीं लिया, उनका सारा फ़ोकस इस ओर था कि गोकशी में शामिल लोग जल्द से जल्द पकड़े जाने चाहिए।

इसके अलावा भी मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद गाय के नाम पर देश में अल्पसंख्यकों और दलितों पर अत्याचार की घटनाएं हुई हैं। इन तमाम घटनाओं को अंजाम देने वाले लोग का संबंध किसी ना किसी दक्षिणपंथी संगठन से था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here