इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में GDP ग्रोथ रेट 4.5 प्रतिशत रही है। जिसके बाद इस बात के संकेत मिलने लगे हैं कि मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल पहले कार्यकाल से भी बुरा गुजरने वाला है। अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर लगातार नाकाम हो रही सरकार सुधार के बजाय यथास्थिति भी बरकरार नहीं रख पा रही हैं।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बड़ा खुलासा किया है। हफपोस्ट की पॉलिटिकल एडिटर बेतवा शर्मा से बातचीत करते हुए स्वामी ने कहा- क्या आप जानती हैं कि अभी ग्रोथ रेट क्या है ? लोग कह रहे हैं कि यह 4.8 परसेंट है, मैं कह रहा हूं कि ये 1.5% है। इसके साथ ही स्वामी ने ये भी कहा कि निर्मला सीतारमण को अर्थव्यवस्था के बारे में कुछ नहीं पता है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने बजट पर उठाए सवाल, बोले- 1 ट्रिलियन डॉलर केवल छह सप्ताह में, हरे राम!

साथ ही उन्होंने इस बात से नाराजगी जाहिर किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आसपास ऐसे लोग हैं जो उनकी हां में हां मिलाते हैं लेकिन अर्थव्यवस्था के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

गौरतलब है कि एक लंबे वक्त तक सुब्रमण्यम स्वामी को खुद भाजपा ने एक बड़े अर्थशास्त्री के रूप में प्रोजेक्ट किया है। वो हार्वर्ड से इकोनॉमी की ट्रेनिंग ले चुके हैं।

वित्तमंत्री देश की अर्थव्यवस्था को JNU समझ रहीं हैं, जो मन में आए बोल दो लोग ताली बजा देंगे : रवीश

जीडीपी के 4.5% ग्रोथ रेट पर ही देशभर में बवाल मचा हुआ है अगर वास्तव में ये 1.5% की दर है तो बेहद चिंताजनक स्थिति है। फिर तो ऐसे हालात में यहां से अर्थव्यवस्था को संभाल पाना बेहद मुश्किल होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here