ईवीएम धांधली के आरोपों पर विपक्ष का मज़ाक उड़ाने वाली बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनाव में मिली करारी शिकस्त के लिए EVM को ज़िम्मेदार ठहराया है। बीजेपी का कहना है कि उसकी हार के पीछे ईवीएम धांधली भी एक वजह हो सकती है।

बीजेपी नेता और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, “वैसे केंद्रीय चुनाव आयोग निगरानी करता है, मगर उपचुनाव का क्रियान्वयन तो राज्य ही करता है। टीएमसी सरकार जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है।”

बंगाल में हार के बाद BJP ने EVM पर उठाए सवाल, कहा- सत्ताधारी दल चाहे तो कर सकता है धांधली

बीजेपी नेता से जब ये पूछा गया कि क्या सत्ताधारी पार्टी ने ईवीएम में धांधली की? इसपर बीजेपी नेता ने कहा, “ईवीएम के अंदर या बाहर कुछ भी हो सकता है। काउंटिंग में सत्ताधारी दल की धांधली से इनकार नहीं किया जा सकता। हम इसकी शिकायत आयोग से करेंगे।”

राहुल सिन्हा के मुताबिक, सत्ताधारी दल चाहे तो ईवीएम में धांधली हो सकती है। यानी केंद्र और जिन राज्यों में बीजेपी सत्ता में है, वहां भी धांधली की जा सकती है। तो क्या बीजेपी नेता के इस बयान के बाद केंद्र की मोदी सरकार ये मानेगी कि ईवीएम को लेकर विपक्ष का संदेह निरर्थक नहीं?

बीजेपी नेता के इस बयान पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा- ग़ज़ब हो गया अरविंद केजरीवाल जी ने कहा तो मज़ाक़ उड़ाया अब भाजपा ने भी मान लिया EVM में गड़बड़ी हो सकती है अब तो बैलट से चुनाव करा लो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here