जीएसटी और नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था की तबाही का बार-बार आरोप लगाने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और विपक्ष के दावों को उस समय बड़ा बल मिला जब भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद ने स्टिंग ऑपरेशन में इस बात को खुद स्वीकार किया।

Tv9 भारतवर्ष के सनसनीखेज स्टिंग ऑपरेशन में उत्तर-पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद उदित राज ने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने लोकतंत्र को नोटतंत्र में बदलकर रख दिया है। बीजेपी सांसद ने यह भी कहा है कि आज की तारीख में चुनाव सिर्फ और सिर्फ ब्लैकमनी से ही लड़ा जाता है। सांसद ने यह दावा किया कि राजनीति में अब कोई ईमानदारी नहीं रह गई है। खुद उदित राज ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने 2014 लोकसभा चुनाव में 5-7 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

सिर्फ ब्लैकमनी से ही लड़ा जाता है चुनाव
बीजेपी सांसद ने यह खुलकर कहा है कि आज की तारीख में चुनाव सिर्फ और सिर्फ ब्लैकमनी से ही लड़ा जाता है। सांसद ने दावा किया है कि राजनीति में अब कोई ईमानदारी नहीं रह गई है और जो नेता ईमानदार होने का दावा करता है वो सबसे बड़ा बेईमान है। इतना ही नहीं, इस स्टिंग में सांसद ने जनता को भी जमकर गालियां देते दिख रहे हैं।

नोटबंदी और जीएसटी ने कारोबार में मचाई तबाही
सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि इस सांसद ने नोटबंदी के कारण ब्लैकमनी के समाप्त होने के प्रधानमंत्री मोदी के सबसे बड़े दावे को भी सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के कारण कालाधन तो ख़त्म नहीं हुआ, लेकिन देश का कारोबार जरूर तबाह हो गया है।

देश छोड़कर भाग रहे हैं कारोबारी
इस स्टिंग में बीजेपी सांसद ने यह भी दावा किया है कि नोटबंदी और जीएसटी के लागू होने के बाद देश के व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है और कई व्यापारियों को कारोबार एक तरह से तबाह हो गया है जिसके काऱण कई कारोबारी देश छोड़कर भाग रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here