लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा क्षेत्र के रसूलपुर गुजरान में मतदान के दौरान भाजपाइयों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है।

ख़बर के मुताबिक, बीजेपी के एमएलसी विरेंद्र सिंह की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ता बूथ पर पहंचे थे। कथित तौर पर यहां भाजपाइयों ने हंगामा करते हुए पथराव किया और बूथ को कैप्चर करने की कोशिश की। जिसके बाद भाजपाइयों को बूथ कैप्चर करने से रोकने के लिए वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को हवा में कई राउंड फायरिंग करनी पड़ी।

स्थिति बिगड़ने के बाद मतदान को रोक दिया गया था। हालांकि बाद में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार जब मौके पर पहंचे तो मतदान को फिर से शुरु कर दिया गया।

इससे पहले सुबह कैराना में मतदान के दौरान इवीएम में गड़बड़ी की खबर आई थी। पब्लिक इंटर कॉलेज में बूथ 287 पर ईवीएम मतदान शुरू होते ही खराब हो गई थी। इस कारण करीब 20 मिनट तक मतदान बाधित रहा।

बता दें कि कैराना लोकसभा सीट से सपा की तरफ़ से वर्तमान सांसद तबस्सुम हसन एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं। जबकि कांग्रेस ने हरेंद्र मलिक को प्रत्याशी बनाया है। वहीं बीजेपी ने प्रदीप चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

इस क्षेत्र में कुल 16.48 लाख वोटर हैं जिनमें सबसे ज्यादा 5.50 लाख मुस्लिम हैं। मौजूदा सांसद तबस्सुम हसन 2009 से अब तक तीन अलग-अलग दलों के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं। तबस्सुम ने 2009 लोकसभा चुनाव बीएसपी टिकट पर लड़ा था और बीजेपी के हुकुम सिंह को हराया था।

2014 में तबस्सुम की जगह बेटे नाहिद हसन को सपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़वाया गया था और उस दौरान बीजेपी के हुकुम सिंह से हारे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here