पहले चरण के लिए 20 राज्यों 91 लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे मतदान जारी है। इनमें जम्मू-कश्मीर की 2 (बारामूला और जम्मू) लोकसभा सीटें भी शामिल हैं। दोनों सीटों पर कुल 33 प्रत्याशी मैदान हैं और मतदान के लिए कुल 4489 बूथ बनाए गए हैं।

इसी बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर पूंछ के एक बूथ पर EVM में कांग्रेस के चिह्न वाले बटन के काम न करने की शिकायत की।

उमर अब्दुल्ला के ट्वीट पर पुंछ के जिला निर्वाचन अधिकारी ने EVM खराबी की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा शाहपुर में एक ईवीएम पर कांग्रेस के बटन को लेकर कुछ दिक्कत थी। अब उसे बदल दिया गया है।

कैराना में भाजपाइयों ने ‘बूथ कैप्चर’ करने की कोशिश की, सुरक्षाबल ने हवाई फायरिंग कर रोका

डिस्ट्रिक कलेक्टर राहुल यादव के मुताबिक चार पोलिंग स्टेशन पर EVM मशीन खराब थी। एक पर कांग्रेस का बटन काम नहीं कर रहा था, दूसरे पर बीजेपी का बटन काम नहीं कर रहा था और बाकी दो पर निर्दलीय उम्मीदवारों के चुनव चिह्न का बटन काम नहीं कर रहा था।

लेकिन डिस्ट्रिक कलेक्टर के इस बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता देवेंदर सिंह राना का कहना है कि जहां बीजेपी कमजोर वहीं से EVM में गड़बड़ी की शिकायतें क्यों आ रही हैं। उनका मानना है कि पूंछ और राजौरी में बीजेपी कमजोर पड़ रही है और इन्हीं बूथों पर EVM में खराबी की शिकायत मिल रही है।

मॉब लिंचिंग में मारे गए अखलाक के परिवार का नाम ‘वोटर लिस्ट’ से गायब, ये BJP की साजिश है?

बता दें कि बारामूला और जम्मू सीट पर करीब 33.17 लाख वोटर हैं। दोनों सीटों पर 11 बजे तक करीब 25 फीसदी मतदान हो चुका था। इस बीच बारामूला जिले के पल्हालन इलाके में पत्थरबाजी की भी घटना हुई, जिसमें एक महिला घायल हो गई हैं। तनाव और मतदान जारी है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here