तो आखिरकार वो वक्त आ ही गया जब सत्ताधारी BJP सवाल पूछने वालों को पीट रही है। मोदी सरकार आने के बाद सवाल पूछने वालों को टुकड़े-टुकड़े गैंग, देशद्रोही, गद्दार.. आदि कहा जाता था। सोशल मीडिया पर मां-बहन की गालियां भी दी जाती थी लेकिन अब मामला आगे बढ़ चुका है। अब सवाल पूछने वालों की मॉब लिंचिंग खुद बीजेपी कार्यकर्ता कर रहे हैं।

अब बिना प्रश्नचिह्न (?) लगाए भी लिखा जा सकता है कि ‘लोकतंत्र खतरे में है।’ इसे बचा लीजिए वरना भारत किसी तानाशाह मुल्क की तरह बन जाएगा।

घटना 6 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की है। एक न्यूज चैनल चुनावी कार्यक्रम कर रहा था। जर्नलिस्ट जनता से सवाल-जवाब कर रहे थे। इसी बीच एक मुस्लिम युवक ने सरकार के शिक्षा और रोजगार के दावे पर सवाल दाग दिया, पीएम मोदी की आलोचना कर दी।

युवक की आलोचना से वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता बौखला गए और मुस्लिम युवक पर हमला कर दिया। ये किसी मॉब लिंचिंग की तरह था। पीड़ित शख्स की पहचान अदनान के रूप में हुई है।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उसे पीटने के दौरान पूछा कि क्या तू आतंकवादी बनेगा? बीजेपी कार्यकर्ताओं का ये सवाल भयावह है, सवाल पूछने वालों को आतंकी कहना लोकतंत्र के खत्म होने की निशानी है।

चुनावी कार्यक्रम करने वाले न्यूज चैनल का नाम ‘भारत समाचार’ है। ‘भारत समाचार’ के जो पत्रकार कार्यक्रम कर रहे थे उनका नाम है नरेंद्र प्रताप और कार्यक्रम का नाम ‘माहौल बनाए रखें’

बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वार मुस्लिम युवक की मॉब लिंचिंग पर वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया है कि ‘ये गुंडे हाथ-पैर चलाना भूल जाएँगे, अगर मतदाता का हाथ मतदान के रोज़ सही जगह पर जा पड़े!’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here