amit shah pm modi
Amit Shah - PM Modi

ऐसे समय में जब भारतीय अर्थव्यवस्था संकट के दौर से गुज़र रही है, तब सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की आय में ज़बरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 2018-19 में पार्टी की आय 135 फीसदी बढ़कर 2,410 करोड़ रुपए हो गई है। 2017-18 में बीजेपी की आय कुल 1,027 करोड़ थी।

अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस बात का खुलासा बीजेपी की वार्षिक रिपोर्ट के आधार पर किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2,410 करोड़ रुपए में बीजेपी ने 1,450 करोड़ रुपए चुनावी बॉन्ड के -ज़रिए हासिल किए हैं। जबकि 2017-18 में पार्टी को चुनावी बॉन्ड के ज़रिए महज़ 210 करोड़ रुपए हासिल हुए थे।

बीजेपी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में दिखाया है कि पार्टी ने 2018-19 के लिए कुल खर्च 1,005 करोड़ रुपए किए हैं। जो कि पिछले साल के मुकाबले 32 फीसदी ज़्यादा है। 2017-18 में पार्टी ने 758 करोड़ रुपए ही खर्च किए थे।

इसके साथ ही 2018-19 में पार्टी ने प्रचार पर भी ज़्यादा खर्च किया है। पार्टी की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, 2018-19 में चुनाव और सामान्य प्रचार पर पार्टी ने 792.4 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। जबकि 2017-18 में यो खर्च 567 करोड़ रुपए था।

बता दें कि ये रिपोर्ट एनजीओ एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा सात राष्ट्रीय दलों के कुल आय और व्यय का विश्लेषण करने के बाद तैयार की गई है। जैसा कि चुनाव आयोग को उनके आयकर रिटर्न में घोषित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here