प्रधानमंत्री और भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी ने सार्वजानिक मंच से दावा किया है कि 2014 के बाद से देश ने बम धमाकों की आवाज नहीं सुनी! ये बातें देश के प्रधानमंत्री ने पठानकोट, उरी और पुलवामा आतंकी हमलों के बाद कही हैं।

अब प्रधानमंत्री मोदी ने सच बोला या झूठ? लेकिन ये भी सच है कि साल 2014 से लेकर 2019 के बीच ही पठानकोट से लेकर पुलवामा आतंकी हमला हुआ है। और हाल ही में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुआ नक्सली हमला इसी सरकार में हुआ है। मगर पीएम मोदी ने इसे मानाने साफ़ इनकार कर दिया है।

इतनी भारी मात्रा में मोदी के कार्यकाल में छोटे से लेकर बड़े आतंकी हमले साल 2014 से लेकर 2019 के बीच हो गए। मगर मोदी हैं कि विपक्ष के दावों को सच साबित करने में लगे हैं कि, ‘मोदी झूठ बोलते हैं’।

देश में रोजगार 45 सालों में सबसे कम और PM मोदी पाकिस्तान और आतंकवाद का डर दिखा रहें है- मनमोहन सिंह

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ ने पीएम मोदी पर ट्वीट करके तीखा हमला किया है। उन्होंने निशाना साधते हुए लिखा है कि, “हमारे देश के प्रधानमंत्री जनता को मूर्ख समझते हैं या फिर उनकी याददाश्त कमजोर है। नहीं तो जनसभा में ये नहीं कहते कि 2014 के बाद कोई बम धमाके नहीं सुनाई दिए। उरी, पठानकोट और गढ़चिरौली क्या अमेरिका में हैं?”

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीट करके कहा, “प्रधानमंत्री कहते हैं कि 2014 के बाद से देश ने बम धमाकों की गूंज नहीं सुनी। पुलवामा, पठानकोट, उरी और गढ़चिरौली और 942 अन्य बम विस्फोट की घटनाएं हुईं। पीएम को अपने कानों को खोलने और सुनने की जरुरत है।”

गुजरात के पूर्व CM बोले- गोधरा की तरह ‘पुलवामा’ भी BJP की साजिश है, ये चुनाव के लिए कुछ भी कर सकते हैं

बता दें कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुए नक्सली हमले में 16 पुलिस के जवान शहीद हो गए हैं। लेकिन ये अजीब है कि देश के पीएम इन घटनाओं को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here