वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को केंद्रीय बजट-2022 को पेश करते हुए क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बड़ी घोषणा की है। निर्मला सीतारमण ने अटकलों को वास्तविकता का जामा पहनाते हुए आखिरकार क्रिप्टोकरेंसी को टैक्स के दायरे में लाने की घोषणा कर दी है।

अब क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों को क्रिप्टो से हुई कमाई पर 30 फीसदी टैक्स देना होगा। इसके अलावा डिजिटल संपत्ति के ट्रांसफर पर भी 30 फीसदी का टैक्स देना होगा।

वित्त मंत्री ने बताया कि एक सीमा से ऊपर डिजिटल संपत्ति के ट्रांसफर पर एक प्रतिशत टीडीएस लगेगा। वहीं, गिफ्ट के तौर पर मिलने वाली डिजिटल संपत्तियों पर भी टैक्स लगेगा। बजट में कहा गया है कि अधिग्रहण की लागत को छोड़कर खर्चों पर कोई कटौती नहीं होगी।

इसके अलावा RBI ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड डिजिटल करेंसी भी लॉन्च करने की तैयारी में है। बटज में इसकी घोषणा हो चुकी है। निर्मला सीतारमण ने बताया कि सेंट्रल बैंक की डिजिटल करेंसी आने से डिजिटल इकोनॉमी को बूस्ट मिलेगा। इससे करेंसी मैनेजमेंट सिस्टम काफी सस्ता हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here