UP Assembly Election 2022 :  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की ही है, जिसे लेकर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। दरअसल तस्वीर में स्वतंत्र देव सिंह मोटरसाइकिल चलाते नजर आ रहे हैं। पीछे एक व्यक्ति बैठा है जिसके हाथ में भाजपा का बड़ा झंडा है। तस्वीर को साझा करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कैप्शन दिया है, ‘मैं कमल खिलाने आया हूँ’

अब लोगों की आपत्ति ये है कि स्वतंत्र देव सिंह बिना हेलमेट बाइक चला रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम ने स्वतंत्र देव सिंह के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, ”अगर हम जैसे लोग बिना हेलमेट के बाइक पर ऐसे निकल जाएं तो सारे 2 टकिया ट्रोल और बीजेपी के ट्रोलानंद पीछे पड़ जाएंगे। ये महानुभाव बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं और ऐसे कमल खिलाने निकले हैं तो कोई बात नहीं। है न?”

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अति सक्रिय नज़र आ रहे हैं। कहीं कुर्ता फैलाकर वोट की भीख मांग रहे हैं, तो कहीं बहुसंख्यकों को अल्पसंख्यक का डर दिखाकर वोट मांग रहे हैं।

इसके अलावा चुनाव आयोग के निर्देशों और कोविड गाइडलाइन की भी अनदेखी जारी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तरह स्वतंत्र देव सिंह भी डोर टू डोर कैम्पेन के नाम पर पदयात्रा कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here