यूपी के बुलंदशहर में भीड़ ने एक पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की जान ले ली। एक्सरे रिपोर्ट में खुलसा हुआ है इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की मौत गोली लगने से हुई है। इससे पहले एडीजी आनंद कुमार ने कहा था कि हम इस मामले पर कुछ साफ़ नहीं कह सकते है जबतक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती है।

अब एक्सरे रिपोर्ट में सामने आई जिसमें बताया जा रहा है कि उनकी मौत गोली लगने से हुई है। उनके सिर में गन शॉट इंजरी पाई गई है। गोली उनकी बाईं आंख के ऊपर लगी थी। इससे पहले कहा जा रहा था कि उनकी मौत पत्थर लगने से हुई है। लेकिन बाद में उनके सिर का एक्सरे कराया गया जिसमें ये बात सामने आई है।

बता दें कि सोमवार को बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र में कथित गोवंश के अवशेष मिलने पर ग्रामीण और हिंदुत्ववादी संगठन के लोग भड़क उठे।

बताया जा रहा है कि गुस्साए लोग पहले घटनास्थल से कटे अवशेषों को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर चिंगरावठी पुलिस चौकी पर पहुंच गए। वहां उन्होंने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने जब इन प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो यह पुलिस पर ही टूट पड़े।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कोतवाल सुबोध कुमार को बेरहमी से पीटा और चौकी को आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों की इस पिटाई से कुमार बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here