देश में कोरोना वायरस की वजह से स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है। एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है।

वहीं देश के कई राज्यों में बाढ़ की वजह से बर्बादी का आलम बना हुआ है। यह कहना गलत नहीं होगा कि देश के नागरिक इस वक्त दोहरी मार को झेल रहे हैं। देश में बेरोजगारी और गरीबी आसमान को छू रही है।

लेकिन केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार द्वारा यही दावे किए जा रहे हैं कि कोरोना संक्रमण के मामले में भी भारत की स्थिति दूसरे देशों से काफी बेहतर है और बेरोजगारी की बात करने की जगह सरकार द्वारा युवाओं को नौकरियां बांटने की फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं।

गौरतलब है कि विपक्षी दलों द्वारा भारत की गिर रही अर्थव्यवस्था और बढ़ रही बेरोजगारी के मामले में मोदी सरकार को लगातार घेरा जा रहा है। इसी बीच देश के जाने-माने पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।

उन्होंने इस ट्वीट में लिखा- “देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बेरोजगारी अपने सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है, बाढ़ की वजह से कई राज्यों की बुरी हालत है। चिंता मत कीजिए सब ठीक है, सीबीआई टीम मुंबई पहुंच चुकी है सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच करने।”

आपको बता दें कि कोरोना महासंकट के दौरान लाखों लोगों ने अपनी नौकरियां गंवाई हैं लेकिन सरकार से इस मामले पर कोई सवाल नहीं पूछा जा रहा। लोगों का ध्यान सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत के मामले पर केंद्रित है या फिर जानबूझकर लोगों को इस मामले में उलझाया जा रहा है।

गौरतलब है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत मामले में फैसला सुनाते हुए सीबीआई जांच करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here