1984 सिख दंगों में 17 दिसम्बर को आए दिल्ली हाईकोर्ट के फ़ैसले पर तमाम नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएँ दी हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दंगों में शामिल पूर्व कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद सज्जन कुमार को उम्रक़ैद की सज़ा दिए जाने का स्वागत किया है।

18 दिसम्बर को मीडिया से बात करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘सज्जन कुमार को मिली सज़ा का स्वागत, 34 साल बाद सिख समुदाय के साथ इंसाफ़ हुआ। उम्मीद है कि, 2002 गुजरात और 2013 में हुए मुज़फ़्फ़रनगर दंगो में शामिल बड़े नेताओं को भी सज़ा मिलेगी।’

इससे पहले जब दिल्ली हाईकोर्ट ने साल 1984 में हुए सिख विरोधी दंगा मामले में सज्जन कुमार को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई थी तब भी अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर फ़ैसले का स्वागत किया था।

सज्जन कुमार जैसी सज़ा हर ‘दंगाई’ को मिले, फिर चाहे 1984 हो या 2002 हो

केजरीवाल ने ट्वीट किया था, ‘दिल्ली हाईकोर्ट के फ़ैसले का स्वागत। किसी भी दंगे में शामिल अपराधी बचना नहीं चाहिए, चाहे वो कितना भी ताक़तवर क्यों न हो।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here