यूपी के नोएडा में सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पर पाबंदी के आदेश के बाद कांग्रेस ने सार्वजनिक जगहों पर आरएसएस की शाखा के आयोजन पर पाबंदी की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि जब नमाज़ पर पाबंदी लगाई जा सकती है तो फिर आरएसएस की शाखा पर क्यों नहीं?

कांग्रेस के नेता संपूर्णानंद ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह को इस संबंध में पत्र लिखा है।

उन्होंने कहा, मैंने डीजीपी को पत्र लिखा है और पूछा है कि कानून आरएसएस की शाखा पर क्यों नहीं लागू होता, क्यों सिर्फ नमाज को ही पब्लिक प्लेस पर रोका जा रहा है।’

नमाज़ पर हंगामा करने वाली UP पुलिस तब कहां रहती है जब गली-मोहल्लों के पार्कों में ‘जागरण’ होता है : नेहा बाथम

कांग्रेस नेता ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश प्रशासन का अनावश्यक आदेश है। यह कानून के शासन का सवाल है। उन्होंने कहा कि वह हर ज़िले में जाकर बीजेपी को एक्सपोज़ करेंगे।

उन्होंने कहा की नोएडा की घटना बेहद गंभीर है। उनका कहना है कि सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं के अलावा पब्लिक पार्क में संघ की शाखाएं बिना इजाजत आयोजित की जाती हैं और यहां से समाज को तोड़ने-बांटने के संदेश फैलाए जाते हैं। ऐसे में इनपर रोक लगनी चाहिए।

योगीराज में ‘दंगें’ कर सकते हो लेकिन ‘नमाज़’ नहीं पढ़ सकते : अलका लांबा

बता दें कि हाल ही में यूपी पुलिस ने आदेश जारी करते हुए नोएडा में र्वजनिक जगहों पर नमाज़ पढ़ने पर पाबंदी लगा दी।

नोएडा के सेक्टर-58 थाने से 23 कंपनियों को नोटिस जारी करते हुए कहा गया कि अगर कंपनी का कोई मुस्लिम कर्मचारी पार्क में नमाज़ पढ़ते दिखा तो ये समझा जाएगा कि कंपनी ने अपने कर्मचारी को पुलिस के नोटिस से अवगत नहीं कराया है। फिर जवाबदेही उक्त कंपनी की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here