मध्यप्रदेश में गोहत्या करने वाले तीन आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून तहत कार्यवाई की गई है। ये पहला मौका है जब राज्य सरकार बदलते ही गोवंश की हत्या से सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने वालों पर इस तरह का एक्शन लिया है। इस मामले में तीन भाइयों को गिरफ्तार कर और उनपर एनएसए लगाया गया है।

दरअसल पिछले ही शुक्रवार मध्यप्रदेश के खरखाली गांव में गोहत्या के मामले में दो आरोपियों को शुक्रवार को पकड़ा गया था, वहीं तीसरा आरोपी दो दिन बाद पकड़ा गया था। इन तीनों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी से सिफारिश की गई थी, जिसे जिलाधिकारी ने मंजूरी दे दी थी।

31 हज़ार करोड़ का घोटाला हुआ है मगर TV वाले गाय और तीन तलाक़ दिखा रहे हैं, ये शर्मनाक है : संजय सिंह

इस मामले पर पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने सोशल मीडिया पर लिखा, अगर Congress गौ हत्या पर NSA लगाना चाहती है तो पहले उन लोगों पर लगाए जिन्होंने गाय के नाम पर नफ़रत फैलाई है, लोगों का Murder किया है।। गाय की राजनीति बंद कीजिए ! देश के युवा को नौकरी चाहिए गौशाला बाद में।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजू उर्फ नदीम आदतन अपराधी है और पूर्व में भी गोहत्या के मामले में पकड़ा जा चुका है। इसके अलावा नदीम के भाई शकील और आजम पर भी एनएसए की कार्रवाई की गई है।

बता दें कि पिछले चार सालों में जितनी लिंचिंग हुई है उससे पहले शायद ही गोहत्या के मामले में इतनी हत्या हुई हो। यूपी के दादरी में अखलाक की हत्या हो फिर बुलंदशहर में पुलिस अधिकारी को गोली मार के बेरहमी से मार देना इन सभी मामलों में एक बात रही है वो थी इसका गाय से जुड़ा रहना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here