महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस के भतीजे तन्मय फड़णवीस की कोरोना वैक्सीन लगवाते तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से बवाल हो गया है। मालूम हो कि तन्मय फड़णवीस की उम्र 22 वर्ष है।

बवाल होने के बाद पूर्व सीएम फड़णवीस सामने आएं और बताया कि तन्मय फड़णवीस उनका सगा नहीं बल्कि दूर का रिश्तेदार है। बिना किसी योग्यता के किस आधार पर उसे वैक्सीन मिली, उन्हें नहीं मालूम।

फड़णवीस ने कहा कि अगर तन्मय को कोरोना गाइडलाइंस के तहत वैक्सीन दी गई है तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए लेकिन अगर नियमों का उल्लंघन करकते हुए उन्होंने वैक्सीन ली है तो ये पूरी तरह से गलत है।

मेरी पत्नी और मेरी बेटी ने भी अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं ली है क्योंकि वो उसके योग्य नहीं है।

फड़णवीस ने कहा कि मैं मानता हूं कि हर व्यक्ति को नियम कानूनों का पालन करना चाहिए।

मालूम हो कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़णवीस के 22 वर्षीय भतीजे तन्मय फड़णवीस ने कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी जिसमें वो नागपुर के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में वैक्सीन का दूसरा डोज लगवा रहे थे।

नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ शैलेश जोगलेकर ने इस मामले पर बताया कि हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि किन नियमों के आधार पर उन्हें पहली डोज दी गई थी।

तन्मय ने हमें पहले डोज का सर्टिफिकेट दिखाया तो हम ने उसी आधार पर उन्हें दूसरी डोज दी। बताया गया कि तन्मय ने वैक्सीन की पहली डोज मुंबई के सेवन हिल्स हॉस्पीटल में ली थी।

मालूम हो कि तन्मय भाजपा की पूर्व विधायक शोभा फड़णवीस के पोते हैं। तन्मय के वैक्सीन लेने पर हंगामा होते ही उन्हें सोशल मीडिया से ये पोस्ट डिलीट कर दिया है।

मालूम हो कि भारत सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार कोरोना वैक्सीन लेने की न्यूनतम उम्र फिलहाल 45 साल है जबकि तन्मय की उम्र 22 साल है और उन्हें कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज दे दिए गए हैं।

सोशल मीडिया पर तन्मय फड़णवीस के वैक्सीन लेने पर लोगों ने पूर्व सीएम देवेंद्र फड़णवीस को जमकर खरी खोटी सुनाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here