केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार ने देश के विकास के नाम पर सिर्फ महंगाई बढ़ाने का काम किया है। देश में महंगाई का स्तर इतना बढ़ गया है कि आज गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार का पेट पालना मुश्किल होता जा रहा हैं।

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। जिसकी वजह से रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाला सामान भी लोगों की पहुंच से बाहर होता जा रहा है।

देखते ही देखते खाना बनाने में इस्तेमाल होने वाले सरसों के तेल के दाम में बेहताशा बढ़ोतरी हो चुकी है।

अगर हालात इसी तरह के बने रहे तो जल्द ही देश में भुखमरी की स्थिति बन सकती है।

महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्षी दलों द्वारा मोदी सरकार को बीते काफी समय से घेरा जा रहा है। इसी कारण मोदी सरकार संसद में इन मुद्दों पर चर्चा करने से भाग रही है।

इसी बीच ट्विटर पर कांग्रेस नेता गौरव पंधी ने एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता ने लिखा है कि “चिंता ना करें सरसों के तेल के बाद अब बहुत जल्द पेट्रोल भी ऐसी 200ml की कूपी में मिलेगा।

 

दरअसल कांग्रेस नेता द्वारा शेयर की गई तस्वीर में सरसों के तेल के 200ml का टेट्रा पैक नजर आ रहा है। जो कि मार्केट में 50 रुपए का मिल रहा है।

इससे पहले किसी भी सरकार ने सरसों के तेल के दामों में इतनी बढ़ोतरी नहीं होने दी थी।

जानकारी के लिए आपको यह भी बता दें कि सरसों के तेल का 200ml टेट्रा पैक जिस कंपनी का है। वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी पूंजीपति अडानी की कंपनी द्वारा बनाया गया है।

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने देश को गरीबी की तरफ धकेल दिया है। पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से जहां देश के आम आदमी का जीना मुहाल हो रहा है।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीबी पूंजीपतियों अदानी और अंबानी की खूब चांदी हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here