
लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद और अध्यक्ष रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान के बयान पर सियासत तेज हो गई।
अब इस मामले पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये सिर्फ पासवान की पार्टी की बात नहीं बीजेपी की पांच राज्यों में हारे जाने से अब कोई भी बीजेपी या मोदी सरकार के साथ नहीं रहना चाहता है।
कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा कि तीन राज्यों मे भाजपा की हार के बाद केवल बिहार में
पासवान जी की ही पार्टी ही नहीं, बल्कि देशभर में मोदी जी के कई समर्थक दल अब उनको छोड़ कर भागना चाहते हैं। वो समझ गये हैं कि डूबती नाव में बैठे रहना बुद्धिमानी नहीं है।
गौरतलब हो कि चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि टीडीपी और रालोसपा के जाने के बाद एनडीए गठबंधन नाजुक मोड़ से गुजर रहा है।
ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में फिलहाल बचे हुए साथियों की चिंताओं को समय रहते सम्मान पूर्वक तरीके से दूर करें।
5 राज्यों में BJP की हार पर बोले चिराग पासवान- ‘राम-हनुमान’ से नहीं राहुल गांधी की तरह मेहनत से जीता जाता है चुनाव
चिराग ने कहा कि गठबंधन की सीटों को लेकर कई बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओ से मुलाक़ात हुई परंतु अभी तक कुछ ठोस बात आगे नहीं बढ़ पायी है।
इस विषय पर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुकसान भी हो सकता है।