मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा रॉबर्ट वाड्रा से की जा रही पूछताछ को लेकर कांग्रेस सांसद संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद पीएम मोदी को भी सीबीआई, ईडी और दिल्ली पुलिस के चक्कर काटने पड़ेंगे।

कांग्रेस सांसद ने आजतक की रिपोर्टर से बातचीत करते हुए कहा, “इंसान जो बोता है, वही काटता है। आज पीएम मोदी अपने विरोधियों को सीबीआई और ईडी के ज़रिए परेशान कर रहे हैं। कल जब उनकी सरकार नहीं होगी तो उन्हें भी सीबीआई, ईडी और दिल्ली पुलिस के चक्कर काटने पड़ेंगे”।

उन्होंने कहा कि राफ़ेल में हज़ारों करोड़ का घोटाला हुआ और नोटबंदी में लाखों करोड़ का। चुनाव के बाद इन तमाम मामलों की फाइलें खुलेंगी और तब पीएम मोदी को सीबीआई और ईडी का सामना करना पड़ेगा।

कांग्रेस ने CBI को ‘तोता’ बनाया था लेकिन मोदी ने 4.5 साल में उसे ‘कुत्ता’ बनाकर रख दिया है : ध्रुव गुप्त

रॉबर्ट वाड्रा पर लगे मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को संजय सिंह ने ग़लत बताते हुए कहा कि इस मामले में काफी पहले से जांच चल रही है, लेकिन अभी तक कोई भी आरोप साबित नहीं हुए हैं। यह सारे आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी इसमें रॉबर्ट वाड्रा का नाम खींचकर गांधी परिवार की छवि को धूमिल करना चाहती है।

बता दें कि जिस मामले में ईडी रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर रही है वो यूपीए के कार्यकाल के दौरान का है। नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले यह वादा किया था कि जब उनकी सरकार बनेगी तो वह वाड्रा के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करेंगे, लेकिन उन्होंने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में वाड्रा के खिलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की और चुनाव के नज़दीक आते ही कार्रवाई शुरु कर दी गई।

BJP ने कोर्ट से कहा- किनारे बनाएंगे मंदिर, हार्दिक ने पूछा- तो फिर ‘बाबरी मस्जिद’ क्यों तोड़ी?

चुनाव से ठीक पहले रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ़ हो रही इस कार्रवाई को विपक्ष राजनीतिक द्वेष बता रहा है। विपक्षियों का मानना है कि चुनाव में फायदा उठाने के लिए मोदी सरकार सीबीआई-ईडी के ज़रिए अपने विरोधियों पर हमला कर रही है। इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को भी सरकारी एजेंसियां निशाना बना चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here