गुजरात में BJP के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक जयंती भानुशाली की सोमवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने चलती ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी। जयंती वही विधायक हैं जिनपर पिछले साल एक कॉलेज छात्रा ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।

ख़बरों के मुताबिक, अबडासा से विधायक रहे भानुशाली, सयाजी नगरी ट्रेन से भुज से अहमदाबाद लौट रहे थे। लेकिन मालिया के पास बदमाशों ने एसी कोच में घुसकर भानुशाली पर फायरिंग की।

जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि भानुशाली को दो गोली मारी गई थीं। जिसमें एक गोली उनकी आंख में मारी गई जबकि दूसरी सीने पर।

बता दें कि जयंति भानुशाली पर पिछले साल सूरत की कॉलेज छात्रा ने फैशन डिजाइन में प्रवेश दिलाने के बहाने दुष्कर्म करने व अश्लील वीडियो क्लिप बनाने का आरोप लगाया था। युवती ने इस मामले में पुलिस से शिकायत भी की थी।

BJP के पूर्व विधायक की चलती ट्रेन में गोली मारकर हत्या, हार्दिक बोले- यही है गुजरात मॉडल जहां सरकार के नेता भी सुरक्षित नहीं

जिसके बाद कुछ और युवतियां भी सामने आईं थीं जिन्होंने भानुशाली पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। युवतियों ने भानुशाली के सेक्स रैकेट के बारे में भी बताया था।

रेप के आरोप के बाद जयंती भानुशाली का एक अश्लील वीडियो भी सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हुआ था। कॉलेज छात्रा ने बताया था कि भानुशाली ने कई बार उसका रेप किया। यही नहीं जयंती भानुशाली उसे न्यूड होकर वीडियो कॉलिंग के लिए भी कहता था।

जयंती भानुशाली की हत्या के बाद यह दावा किया जा रहा है कि उनकी हत्या में BJP के एक नेता का हाथ है। पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने भानुशाली के परिजनों के हवाले से कहा है कि इस हत्या में BJP के ही एक नेता का हाथ है। हालांकि उन्होंने नेता का नाम नहीं लिया है।

BJP नेताओं के खिलाफ बेख़ौफ़ एक्शन लेने वालीं IAS बी. चंद्रकला के घर पर सीबीआई का छापा

वहीं गुजरात कांग्रेस के चीफ़ अमित चावड़ा ने इस हत्या को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ट्विटर के ज़रिए कहा, “सेक्स रैकेट चलाने के आरोपी BJP के पूर्व विधायक जयंती भानुशाली की ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई। क्या उनकी हत्या रैकेट में शामिल BJP के बड़े नामों को बचाने के लिए की गई है”।

उन्होंने आगे कहा, “गुजरात में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है और सीएम के पास गृह विभाग का दायित्व है, उन्हें जिम्मेदारी लेनी चाहिए”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here