प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर की तलाशी लेने वाले अधिकारी मोहम्मद मोहसिन को भारतीय चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया है। चुनाव आयोग का कहना है कि अधिकारी ने नियमों का पालन नहीं किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी मंगलवार को ओडिशा के संबलपुर में एक चुनावी रैली के लिए पहुंचे थे। उस वक्त चुनाव आयोग की एक टीम ने उनके हेलिकॉप्टर की तलाशी ली थी। टीम की अगुवाई आईएएस मोहम्मद मोहसिन कर रहे थे। इस तलाशी को चुनाव आयोग ने नियमों के खिलाफ बताते हुए मोहम्मद मोहसिन को निलंबित कर दिया।

निलंबन आदेश में चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि मोहम्मद मोहसिन ने एसपीजी सुरक्षा प्राप्‍त गणमान्‍य व्‍यक्तियों के लिए तयशुदा निर्देशों का पालन नहीं किया। यह निलंबन तत्‍काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

PM मोदी का हेलीकॉप्टर चेक करने वाले अधिकारी को EC ने किया सस्पेंड, क्या ये मोदी आयोग है ?

हालांकि ख़बर ये भी है कि मोहम्मद मोहसिन को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के दख़ल के बाद निलंबित किया गया है। मोहम्मद मोहसिन कर्नाटक  बैच के आईएएस संबलपुर में जनरल ऑब्जर्वर के तौर पर वह नियुक्त थे।

चुनाव आयोग की इस कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा, “जो मोदी जी एजेंसीयों का दुरुपयोग कर पूरे विपक्ष पर छापेमारी का खेल रचते है, वो 15 मिनट की चेकिंग से इतना डर गये कि चुनाव आयोग को अपने ही अफ़सर को हटाना पड़ा”!

उन्होंने आगे लिखा, “कर्नाटक में Black Box निकलने के बाद मोदी जी को अपना helicopter चेक कराने में इतनी आपत्ति क्यों”?

बता दें कि हाल ही में चुनाव आयोग की टीम कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री बी एस येदियुरप्‍पा और उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक के हेलिकॉप्‍टरों की भी तलाशी ले चुकी है। इन तलाशियों के बाद अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here