बहुजन हुंकार रैली कर रहे भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद और अन्य कार्यकर्ताओं को यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक ये कार्रवाई धारा 144 और आचार संहिता के उल्लंघन के पर की गई है। अपने नेता की गिरफ्तार के विरोध में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर जाम कर दिया है।

सोशल मीडिया के माध्यम से भी इसका विरोध शुरू हो चुका है। तमाम विपक्षी नेता और सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर समेत सभी कार्यकर्ताओं को छोड़ने की मांग कर रहे हैं।

CPI(ML) नेता दिपांकर भट्टाचार्य ने कहा है कि सभी एक्टविस्ट को तुरंत छोड़ना चाहिए क्योंकि सभी को शांतिपूर्ण मार्च करने और अपनी मांगों को उठाने का अधिकार है।

भीम आर्मी की बहुजन हुंकार रैली से डरी भाजपा! चंद्रशेखर को पुलिस ने देवबंद में किया गिरफ्तार

दिपांकर भट्टाचार्य ने ट्वीट किया है कि ‘भीम आर्मी नेता चंद्रशेखर, जेएनयू अध्यक्ष एन साईं बालाजी और आईसा अध्यक्ष सुचिता डे को यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ये सभी सहारनपूर से दिल्ली मार्च कर रहे थे। सभी एक्टीविस्ट को छोड़ा जाए। उन्हें शांतिपूर्ण मार्च करने और अपनी मांगो को उठाने का पूरा अधिकार है।’

बता दें कि भीम आर्मी तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं और छात्रों के साथ मिलकर सोमवार (11 मार्च) से बहुजन हुंकार रैली कर रही है। रैली की शुरूआत चंद्रशेखर के गृह जनपद सहारनपूर से हुई है। रैली मंगलवार को देवबंद से शुरू होकर मुजफ्फरनगर पहुंचने वाली थी लेकिन इससे पहले ही आयोजकों को हिरासत में लिया गया।

बहुजन हुंकार रैली को 13 मार्च तक मुजफ्फरनगर से चलकर मेरठ पहुंचना है। फिर 14 मार्च को गाजियाबाद और 15 मार्च को दिल्ली जंतर-मंतर पर एक बड़ा आयोजन किया जाना है। 15 मार्च को दलित नेता कांशीराम की जयंती होती है। बहुजन हुंकार रैली की मांग है कि दो अप्रैल 2017 के मामले में जेल में बेवजह बंद लोगों को रिहा किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here