बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली ने लोकसभा में केंद्र सरकार के बजट को पूंजीपतियों के लिए तोहफा बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट पेश कर देश के 99 प्रतिशत पूंजीपतियों को खुश किया है। जबकि इस बजट में आम जनता को दरकिनार किया गया है।

बजट पर चर्चा के दौरान बसपा सांसद दानिश अली लोकसभा में तकरीबन बारह मिनट तक बोले। उन्होंने इस दौरान कहा कि यह बजट उन चुनिंदा उद्योगपतियों के लिए बनाया गया है जिन्होंने बीजेपी को भारी बहुमत से जिताने में मदद की है। देश के बड़े उद्योगपति घरानों से सबसे ज्यादा चंदा बीजेपी को दिया है और सरकार बजट के जरिए उसी कर्ज को उतार रही है।

बीएसपी सांसद ने कहा कि जितना चंदा उद्योपतियों ने दिया, उससे कई गुना ज्यादा फायदा इस सरकार ने उन्हें पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के आम बजट से आम जनता को दूर रखा गया है। न तो किसानों का जिक्र है और न ही दलित-मजदूरों का। इस बजट में युवाओं के हाथ से रोजगार छीनने की पहल की जा रही है।

दानिश अली ने आरोप लगाते हुए कहा कि बजट में देश के 99 प्रतिशत पूंजीपतियों को लाभ दिया गया है। ऐसे पूंजीपति जो बैंकों से ऋण लेकर फरार हो गए हैं, इस बजट में उनकी कंपनियों को लाभ पहुंचाने का काम किया गया है।

उन्होंने कहा कि यह सरकार बहुत अच्छे तरीके से सपने दिखाती है, पहली बार आए थे तो काला धन वापस लाने के सपने दिखाए थे और अब कह रहे हैं कि किसानों की आमदनी दोगुना कर देंगे। सरकार 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी की बात करती है लेकिन इनकी नियत साफ नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here