kunal kamra
Kunal Kamra

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) चीफ अरुण कुमार ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की हवाई यात्रा पर लगे बैन को नियमों का उल्लंघन बताया है। अरुण कुमार ने कहा है कि एयरलाइन्स को प्रतिबंध लगाने से पहले जाँच करनी चाहिए थी। नियमानुसार सबसे पहले एक महीने का ही प्रतिबन्ध लगाया जा सकता है। कोई भी एयरलाइन नियमों को ताक पर रखकर फैसला नहीं कर सकती है।

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को 6 महीने की हवाई यात्रा के लिए इंडिगो द्वारा बैन कर दिया गया है। कॉमेडियन कामरा पर पत्रकार अर्नब गोस्वामी के साथ इंडिगो की फ्लाइट में बदसलूकी करने का आरोप है।

कॉमेडियन कुणाल कामरा को 4 एयरलाइंस ने किया बैन, ऋचा बोलीं- प्रज्ञा ठाकुर पर कब बैन लगेगा?

गौरतलब है कि कुणाल कामरा ने मंगलवार को अपने ट्विटर पर 51 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें, वह अर्णब से उनकी पत्रकारिता पर सवाल कर रहे हैं। वीडियो में अर्नब गोस्वामी इयरफोन लगाए लैपटॉप पर कुछ काम करते दिख रहे हैं। कुणाल उनसे उनकी पक्षपाती पत्रकारिता पर सवाल कर रहे हैं और उनसे ऐसा करने की मजबूरी पूछ रहे हैं।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुणाल कामरा पर सवाल उठाये जाने लगे और मामला गंभीर बनता चला गया। उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कुणाल कामरा पर बैन लगाने के लिए कहा और मंत्री जी के आदेश पर तुरंत कार्रवाई की गयी और एयरलाइन्स कंपनियों द्वारा कुणाल कामरा पर नियमों को ताक पर रखकर बैन लगा दिया गया है।

डिटेंशन सेंटर में 29वीं मौत, अब 55 वर्षीय नरेश कोच की जान गई, ऋचा बोलीं- सच में हिंदू खतरे में हैं

फिलहाल इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइस जेट, गो एयर इन सभी एयरलाइन्स कंपनियों ने कॉमेडियन कुणाल कामरा पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। कुणाल मुखर होकर देश के कई मुद्दों को अपनी कॉमेडी में शामिल करते हैं। कुणाल सरकार को भी अपने शो में टारगेट करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here