न्यू इंडिया और डिजिटल इंडिया के दौर में व्यंग्य विलुप्त होता जा रहा है। यही वजह है कि राजनेताओं का व्यंग करना आजकल उन्हें ही भारी पड़ जा रहा है। कल जैसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने व्यंग करते हुए चरमपंथी अजहर मसूद को ‘जी’ कह दिया। फिर क्या था राहुल के इस बयान पर बवाल मच गया सभी बीजेपी नेताओं ने राहुल पर जमकर निशाना साधा।

वहीं इससे पहले अपने व्यंग्य से बीजेपी के निशाने पर आ चुके कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का वीडियो शेयर किया जिसमें मंत्री मोहदय हफीज सईद को जी कहते हुए नज़र आ रहें है।

कांग्रेस नेता रविशंकर प्रसाद से सवाल करते हुए लिखा, रविशंकर प्रसाद जी अगर हाफ़िज़ सईद को हाफ़िज़ सईद “जी” कहें तो मीडिया शांत चुप और रविशंकर प्रसाद जी देश भक्त। मैंने ओसामा बीन लादेन को व्यंग्य में ओसामा जी कह दिया तो मैं देश द्रोही हूँ पाकिस्तान परस्त हूँ। कितना अन्याय करोगे?

बता दें कि राजधानी दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा था। राहुल ने कहाजिस मसूद अजहर के जैश ने पुलवामा में आतंकी हमला किया, उसी मसूद अजहर को बीजेपी की पिछली सरकार ने छोड़ा था और आज के NSA उसे कंधार छोड़ कर आए थे।

इसी दौरान राहुल गांधी ने मसूद अजहर को ‘मसूद अजहर जी’ कहा, जिसपर भारतीय जनता पार्टी आग बबूला हो उठी। टीवी डिबेट्स से लेकर सोशल मीडिया तक बीजेपी ने राहुल को घेरना शुरू कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here