पिछले साल दिसंबर में हजारों करोड़ का चूना लगाने वाले विजय माल्या को लेकर खुलासा हुआ था। जिसमें कहा गया था की एयरपोर्ट पर माल्या को रोकने के बजाय उन्हें जाने दिया गया।

वही कारोबारी मेहुल चौकसी पर महाराष्ट्र पुलिस की जानकारी होने बावजूद उन्हें गिरफ्तार करने की ज़रूरत नहीं समझी, नीरव मोदी को भी विदेश जाने से रोक पाने में सरकार पूरी तरह से विफल रही थी।

मगर कल यूपी की राजधानी लखनऊ से जब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ कार्यक्रम में जाने के लिए रवाना हो रहें थे। तभी अखिलेश को UP पुलिस ने रोक लिया।

जिसके बाद अखिलेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई-अड्डे पर रोका जा रहा है।

जिस योगी पर ‘दर्जनों मुक़दमे’ हो वो कह रहे हैं कि अखिलेश ‘अराजकता’ फैलाने इलाहाबाद जा रहे थे : सपा

ये बयान है सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का है जिन्होंने खुद को रुके जाने पर सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा। वहीं अखिलेश के जाने पर रोक लगाने पर सोशल मीडिया पर पत्रकार से लेकर राजनेताओं ने योगी सरकार पर कई सवाल खड़े कर रहें है।

मायावती ने जहां इस मामले पर निंदा व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया लिखा था कि क्या बीजेपी की केन्द्र व राज्य सरकार बीएसपी-सपा गठबंधन से इतनी ज्यादा भयभीत व बौखला गई है कि उन्हें अपनी राजनीतिक गतिविधि व पार्टी प्रोग्राम आदि करने पर भी रोक लगाने पर वह तुल गई है। अति दुर्भाग्यपूण,ऐसी आलोकतंत्रिक कार्रवाईयों का डट कर मुकाबला किया जायेगा।

अब पत्रकार दिलीप मंडल ने सोशल मीडिया पर लिखा, एयरपोर्ट पर ही रोकना था, तो अखिलेश यादव को क्यों रोका? माल्या, नीरव मोदी, मेहुल भाई और संदेसरा को रोकते। इनको क्यों जाने दिया? कोई रिश्तेदारी है क्या? चुप काहे हैं? जवाब दीजिए।

बंगाल में रोके जाने पर हल्ला मचाने वाले ‘योगी’ अब अखिलेश को रोक रहे हैं, क्या ये लोकतंत्र की हत्या नहीं है?

पत्रकार के इस सवाल का जवाब पीएम मोदी या सीएम योगी तो देने से रहें। क्योंकि पीएम मोदी प्रेस कांफ्रेंस करते नहीं और सीएम योगी ज़हरीली शराब से मरने वालों पर चुप्पी तोड़ते नहीं तो अब इस घटना पर क्या ही जवाब दें पाएंगें, मगर सीएम योगी का अखिलेश यादव को रोकना वो भी लोकसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी ज़रूर बढ़ा देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here