अब दुबई में भारतीय मूल के एक हिन्दू शख़्स को सोशल मीडिया पर इस्लाम के ख़िलाफ़ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गिरफ़्तार किया गया है। गिरफ़्तार किए गए शख़्स का नाम राकेश बी कित्तुर्मथ है, जो एमरिल सर्विसेस में काम करता था।

सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट किए जाने के बाद राकेश को एम्रिल सर्विसेस ने नौकरी से निकाल दिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर जेल में डाल दिया।

दरअसल, राकेश ने ट्विटर पर इस्लाम के ख़िलाफ़ एक बेहद आपत्तिजनक पोस्ट लिखी थी। उसने अपनी पोस्ट में नमाजियों की तुलना मुसलमानों में हराम माने जाने वाले जानवर सुअर से की थी। उसका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरस हुए था। जिसके बाद उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई किए जाने की मांग की जा रही थी।

इन्हीं मांगों को संज्ञान में लेते हुए एमरिल सर्विसेस ने राकेश के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया। कंपनी के CEO स्टो्टार्ट हैरिसन ने मीडिया को बताया कि राकेश को कंपनी से बाहर कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। यहां नफ़रत फैलाने वाले के लिए बरदाश्त का कोई रास्ता नहीं है।

उन्होंने बताया कि एक संस्था के रूप में हमारे यहां सभी धर्म के लोगों ने काम किया है, और हम हमेशा मिलजुल कर के त्योहारों को मनाते रहे हैं, हमारे यहां सोशल मीडिया के ताल्लुक से बहुत सख्त पॉलिसी हैं, चाहे वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल ऑफिस में रहते हुए किया जाए या फिर बाहर रहते हुए। इसी वजह से हमने राकेश को बाहर का रास्ता दिखाया।

बता दें कि इससे पहले मार्च 2020 में दुबई के एक होटल के बावर्ची को दिल्ली की छात्रा को रेप की धमकी देने की वजह से निकाल कर के बाहर किया गया था।

मार्च 2019 में ट्रांसगार्ड ग्रुप के सिक्योरिटी ऑफिसर को न्यूजीलैंड मस्जिद पर आतंकवादी हमले पर खुशी जताने की वजह से निकालकर के इंडिया भेज दिया गया था।

जून 2018 में जेडब्ल्यू मैरियट होटल के बावर्ची अतुल को यह कहने पर निकाल दिया गया था कि इस्लाम धर्म में 2000 साल से हिंदुओं को परेशान कर रखा है।

अप्रैल 2017 में इंडियन जर्नलिस्ट राणा अय्यूब को फेसबुक पर गंदी गालियां देने की वजह से एक 33 साल के एक शख्स को कंपनी से निकाल कर भारत वापस भेज दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here