कोविड-19 से पैदा हुई परेशानियों और लम्बे लॉकडाउन के कारण देश के औद्योगिक उत्पादन (Industrial Production) की वृद्धि की रफ्तार लगातार तीसरे महीने जारी रही। इस बीच अमेरिका की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क का एक ट्वीट चर्चा में है। एलन मस्क के इस ट्वीट को देश के औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि की मंद रफ्तार से जोड़कर देखा जा रहा है।

दरअसल, 12 जनवरी को ट्विटर पर एक भारतीय यूजर @PPathole ने एलन मस्क से पूछा था कि क्या भारत में टेस्ला की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट है?

टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने जवाब में लिखा, भारत में कार लॉन्च करने में कंपनी को सरकार के स्तर पर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

हालांकि, मस्क ने यह नहीं बताया कि चुनौतियां क्या हैं और वे सरकार से किस तरह मुद्दे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।

बता दें कि टेस्ला ने पिछले साल भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात शुल्क में कटौती की मांग की थी। इसके जवाब में भारी उद्योग मंत्रालय ने टेस्ला से कहा था कि वह पहले भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का विनिर्माण शुरू करे, उसके बाद ही किसी कर छूट के बारे में विचार किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here