EVM हैकिंग को लेकर एक के बाद एक नए ख़ुलासे हो रहे हैं। साईबर एक्सपर्ट सैयद शूजा ने एक के बाद एक ख़ुलासे से देश के सियासी दलों की सांसे अटका रखी हैं।

अब शूजा ने दावा किया है कि, ईवीएम के सिलसिले में उसकी टीम सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के एक नेता से मिली थी। कुछ विशेष जानकारियाँ थी जिसको लेकर उसकी टीम ने BJP नेता को ब्लैकमेल किया था। शूजा का दावा है कि इसके बाद उसके 11 साथी मारे गए थे।

इस वक़्त देश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को लेकर सियासत तेज़ है। उस पर अमेरिका में रहने वाले हैकर के एक के बाद एक किए गए दावे से मामला और सनसनीख़ेज़ होता जा रहा है।

EVM एक्सपर्ट का दावा- 2014 लोकसभा चुनाव में BJP ने ‘रिलायंस’ की मदद से EVM को हैक किया था

हैकर शूजा पहले कह चुका है कि बीजेपी के नेता गोपीनाथ मुंडे की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वो ईवीएम को लेकर अपनी ही सरकार का पर्दाफ़ाश करना चाहते थे।

शूजा पर चुनाव आयोग की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। उस पर आरोप है कि वो ऐसे ख़ुलासों से शांति भंग करने की कोशिश कर रहा है।

इसके अलावा हैकर ने ये भी कहा था कि भारत की सत्तारूढ़ बीजेपी समेत तमाम सियासी दलों ने चुनाव में ईवीएम हैकिंग को लेकर उससे सम्पर्क साधा था।

मोदी के मंत्री गोपीनाथ मुंडे की हत्या की गई क्योंकि वो EVM हैकिंग के बारे में जानते थेः EVM एक्सपर्ट

ग़ौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत में ईवीएम को विशेष योगदान रहा है ऐसा विपक्षी दल कहते आए हैं। हालांकि देश में ईवीएम पर बहस बहुत पुरानी है। जब बीजेपी विपक्ष में थी तब वो भी इस मशीन पर सवाल उठाया करती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here