Evm मशीन में खराबी लगातार तीसरे चरण में देखी जा रही है। आज गुजरात और केरल के अलावा यूपी के 10, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7 और महाराष्ट्र में 14 सीटों के लिए आज मतदान चल रहा है।

मगर इस बीच खराब होती ईवीएम फिर से एक बार सिरदर्द बन चुकी है। बरेली के जोगी नवादा में, जहां ललिता देवी स्कूल के बूथ संख्या 247 पर ईवीएम देर से चली ।

बूथ पर पुलिस की कम संख्या होने से व्यवस्था ठीक नहीं है। वोट डालने के लिए लोग मारामारी कर रहें है।

वहीं जीजीआईसी इंटर कॉलेज बूथ संख्या 272 की ईवीएम मशीन करीब 8:15 तक नहीं चली।

जिसके कारण मतदाताओं को एक घंटे का इंतजार करना पड़ा। वहीं भोजीपुरा विधानसभा के शेरगढ़ लाजपत राय इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 13 पर भी ईवीएम खराब होने की खबर आई है।

बताया जा रहा है अभी तक वहां कोई भी वोट नहीं पड़ सका है। जानकारी के लिए जानिए बरेली की लोकसभा सीट पर कुल 16 उम्मीदवार मैदान में हैं।

बीजेपी की तरफ से एक बार फिर संतोष कुमार गंगवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उनके सामने कांग्रेस के प्रवीण सिंह तथा समाजवादी पार्टी के भगवत शरण गंगवार चुनाव मैदान में हैं। साथ ही 5 निर्दलीय उम्मीदवारों के अलावा 8 अन्य दलों के उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में पूरे उत्तर प्रदेश में चले मोदी लहर का फायदा उठाते हुए बीजेपी के संतोष कुमार गंगवार ने बाजी मार ली थी।

उन्हें इस सीट पर 50 फीसदी से अधिक वोट प्राप्त हुआ जबकि दूसरे नंबर पर रहे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को महज 27 फीसदी वोट मिले। 2014 के चुनाव में यहां कुल 61 फीसदी मतदान हुआ था। जबकि इसबार सुबह 9 बजे तक 10.60 फीसदी मतदान हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here