2019 के लोकसभा चुनाव से कुछ ही महीने पहले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं जिसमें आज आखिरी दिन मतदान हुए।

राजस्थान और तेलंगना में वोट पड़ने के बाद पूरे देश की नजरें अब इस बात पर टिकी हैं कि इन 5 राज्यों में किसकी सरकार होगी क्योंकि 2019 से ठीक पहले होने वाले इन राज्यों के चुनाव से देश की दिशा दशा तय होगी।

आज 7 दिसंबर को वोटिंग के बाद आने वाले तमाम एग्जिट पोल ने इस ओर इशारा किया है कि अब मोदी लहर खत्म हो गई है और बीजेपी के बुरे दिन शुरू हो गए हैं।

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई दे रही है। एबीपी न्यूज़ पर दिखाया जा रहे लोकनीति-सीएसडीएस की एग्जिट पोल के मुताबिक मध्यप्रदेश में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है।

मध्य प्रदेश

230 सीटों वाले राज्य में कांग्रेस को 126 सीटें मिलती दिखाई दे रहे हैं जबकि बीजेपी 94 पर रुक जा रही है और 10 सीटें अन्य के खाते में जाएंगी।

एग्जिट पोल में सबसे सटीक माने जाने वाले न्यूज 24 के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 98 से 108 सीटों के बीच मिलती दिखाई दे रही हैं जबकि कांग्रेस को 110 से 120 सीटें और अन्य के खाते में 10 से 14 सीटें। यानी मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई दे रही है ।

छत्तीसगढ़

दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में 45 से 51 सीटों के साथ साथ साथ कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रही है जबकि बीजेपी 36 से 42 तक रुक जाएगी ।

राजस्थान

राजस्थान में भी कांग्रेस को 110 से 120 सीटों पर जीतता दिखाया जा रहा है जबकि बीजेपी को 70 से 80 सीटों तक संतोष करना पड़ रहा है।

ऐसे ही अन्य टीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे तमाम एग्जिट पोल यह रुझान दिखा रहे हैं कि अब मोदी लहर खत्म हो गई है और बीजेपी के अच्छे दिन दूर जा चुके हैं। 2019 में अब डूबती हुई बीजेपी और फिर से उभरती हुई कांग्रेस के बीच में लड़ाई है।

राजस्थान चुनावः BJP प्रत्याशी के घर के पास से मिली EVM, चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठे सवाल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here