
राजस्थान और तेलंगाना में मतदान जारी है। राजस्थान विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रही है। वहीं तेलंगाना के पूरे 119 सीटों के लिए वोट दिए जा रहे हैं। मतदान केंद्र पर लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं।
इस बीच कई जगहों से वोटर्स लिस्ट से नाम गायब होने और ईवीएम में खराबी की शिकायतें भी आ रही हैं। तेलंगाना के हैदराबाद में वोटर लिस्ट में अपना नाम नहीं होने के कारण बैडमिंटन स्टार एवं अर्जुन अवार्ड से सम्मानित ज्वाला गुट्टा वोट नहीं डाल पाईं।
राजस्थान चुनावः फिर कई सीटों पर EVM हुई खराब, बैलेट पेपर पर चुनाव क्यों नहीं कराती सरकार ?
ज्वाला गुट्टा ने ट्विटर के ज़रिए अपनी नाराज़गी भी जाहिर की। उन्होंने लिखा, ‘ऑनलाइन चैकिंग के बाद मतदान सूची से मेरा नाम गायब होने पर आश्चर्यचकित हूं।’ उन्होंने चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करते हुए एक और ट्वीट कर लिखा, ‘कैसे चुनाव निष्पक्ष है…जब नाम रहस्यमय तरीके से सूची से गायब हो रहे हैं।’
Surprised to see my name disappear from the voting list after checking online!! #whereismyvote
— Gutta Jwala (@Guttajwala) December 7, 2018
How’s the election fair…when names r mysteriously disappearing from the list!! ??
— Gutta Jwala (@Guttajwala) December 7, 2018
उन्होंने कहा, ‘मैंने 2-3 सप्ताह पहले ऑनलाइन अपना नाम चेक किया था, मेरी मां और मेरा नाम वहां था, मेरे पिता और मेरी बहन का नाम गायब था। आज हम वोट डालने गए लेकिन मेरा नाम भी गायब था। मुझे समझ में नहीं आता कि मेरा नाम कैसे गायब हो गया। मैं यहां 12 साल से रह रही हूं।’
Jwala Gutta: I checked my name online 2-3 weeks ago, my mother's&my names were there, my father's&my sister's were missing. Today we went to cast vote but my name was also missing. I don't understand how's my name missing. I've been living here for 12 yrs. #TelanganaElections pic.twitter.com/mh1cRnTWu1
— ANI (@ANI) December 7, 2018
बता दें कि तेलंगाना की 119 सीटों पर वोट डाले गए। वोटिंग सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गई थी। यहां की नक्सल प्रभावित 13 सीटों पर शाम 4 बजे और बाकी सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदान हुए।
छत्तीसगढ़ः EVM से छेड़छाड़ करने पहुंचे ‘रिलायंस’ के दो कर्मचारियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार
तेलंगाना में सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समति, कांग्रेस-तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) गठबंधन और बीजेपी में त्रिकोणीय मुकाबला है। पिछले विधानसभा चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समति ने सबसे ज़्यादा 90 सीटें जीती थीं।
जबकि कांग्रेस 13 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर थी। वहीं ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलेमीन (AIMIM) को 7, टीडीपी को 3 और सीपीआई(मा) को 1 सीट मिली थी।