
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संगठन हिन्दू युवा वाहिनी ने पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का सिर कलम करने वाले को एक करोड़ का इनाम देने की घोषणा की है।
हिन्दू युवा वाहिनी ने इस इनाम की घोषणा सिद्धू के उस बयान के बाद की है, जिसमें उन्होंने सीएम योगी की तीखी आलोचना की थी। दक्षिणपंथी संगठन के लोगों ने सिद्धू को ये धमकी भी दी है कि अगर वह आगरा आए तो उनकी बोटी-बोटी काट दी जाएगी।
दरअसल, सोमवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने राजस्थान की चुनावी रैली में पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी की थी। जिसके बाद हिन्दू युवा वाहिनी ने राजा मंडी चौराहे पर सिद्धू के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।
हिन्दू युवा वाहिनी ने दी ‘सिद्धू’ को जान से मारने की धमकी, केजरीवाल बोले- जो BJP के खिलाफ बोलेगा वो ख़त्म कर दिया जायेगा
इन लोगों का आरोप है कि नवजोत सिंह सिद्धू के पकिस्तान से कनेक्शन है। वह पाकिस्तान की तारीफ़ करते हैं और हिन्दुस्तान की बुराई करते हैं। ऐसे पाकिस्तानी दलाल को पाकिस्तान चले जाना चाहिए।
सिद्धू को दक्षिणपंथी संगठन द्वारा दी गई इस धमकी का कई विपक्षी नेताओं ने विरोध किया है। आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, “भाजपा का संदेश स्पष्ट है जो भाजपा की ग़ुलामी क़बूल करेगा, केवल उसको इस देश में ज़िंदा रहने दिया जाएगा- चाहे वो मुसलमान, हिंदू, सिख, जैन, ईसाई किसी धर्म का हो”।
JNU के बाद सिद्धू की सभा में जी न्यूज ने लगवाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के फर्जी नारे, सिद्धू बोले- चैनल के खिलाफ करूंगा मानहानि का मुकदमा
उन्होंने आगे लिखा, “जो भाजपा के ख़िलाफ़ बोलेगा, उसका क़त्ल कर दिया जाएगा – चाहे वो मुसलमान, हिंदू, सिख, जैन, ईसाई किसी धर्म का हो”।
भाजपा का संदेश स्पष्ट है –
जो भाजपा की ग़ुलामी क़बूल करेगा, केवल उसको इस देश में ज़िंदा रहने दिया जाएगा – चाहे वो मुसलमान, हिंदू, सिख, जैन, ईसाई किसी धर्म का हो।
जो भाजपा के ख़िलाफ़ बोलेगा, उसका क़त्ल कर दिया जाएगा – चाहे वो मुसलमान, हिंदू, सिख, जैन, ईसाई किसी धर्म का हो https://t.co/JMKAZSgfYx
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 6, 2018
अब इस धमकी पर ख़ुद सिद्धू ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “इस तरह डरा-धमकाकर, लोगों को जेल भेजकर या गौरी लंकेश की तरह आवाज़ों का गला घोंटकर पीएम मोदी और उनकी कंपनी लोकतंत्र की भावना की हत्या कर रही है। कन्हैया कुमार जैसे लोगों के सवाल करने के अधिकार को छीना जा रहा है। लोकतंत्र के बजाए यह डंडा तंत्र और गुंडा तंत्र हो गया है”।
This is how PM Modi &Co. are killing the spirit of democracy by threatening, intimidating, jailing people or silencing the voices like @gaurilankesh. Thwarting the legitimacy of questions by people like @kanhaiyakumar. Instead of Lok Tantar, it is Danda tantar and Gunda tantar. https://t.co/gMnPsO6Xga
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) December 7, 2018