
जी न्यूज़ ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का एक वीडियो चलाया। जिसमें जी न्यूज़ ने दावा किया कि उनकी जनसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। यह वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले पर कांग्रेस समर्थक रुचिरा चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर असल वीडियो साझा किया है।
रुचिरा ने इस वीडियो को झूठा करार देते हुए लिखा कि शर्म आनी चाहिए जी न्यूज़ तुम्हें नवजोत सिंह सिद्धू का डॉक्टर्ड वीडियो चलाने पर। अलवर रैली के इस वीडियो में चालाकी से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे डाले गए हैं जबकि पाकिस्तान जिंदाबाद की जगह लोग जो बोले सो निहाल के नारे लगा रहे थे।
Shame on @ZeeNews for spreading #FakeNews. Here's the original video. Slogans are of "Sat Sri Akaal" and NOT "Pakistan Zindabad" as shown by the channel in a doctored video of @sherryontopp 's rally. #RajasthanElections2018 pic.twitter.com/f81DQT3NbD
— Ruchira Chaturvedi (@RuchiraC) December 3, 2018
खुद नवजोत सिंह सिद्धू ने इस वीडियो को झूठा करार देते हुए एक वीडियो रिट्वीट किया जिसमें दोनों वीडियो को अलग अलग दिखाया गया है। ये पहली बार नहीं जब जी न्यूज़ ने झूठा वीडियो दिखाया है इससे पहले जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने के मामले में जी न्यूज़ पर झूठा वीडियो चलाने के आरोप लग चुके हैं।
कांग्रेस समर्थक गौरव पांधी ने असल और डॉक्टर्ड दोनों वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। डॉक्टर्ड वीडियो में जी न्यूज़ की एंकर यह कह रही हैं, ‘हैरान करने वाली बात ये भी है की जब पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे तो सिद्धू ने समर्थकों को रोका क्यों नहीं’।
Shame on @ZeeNews for showing doctored video of @sherryontopp Navjot Singh Sidhu's rally. They cleverly inserted an audio of 'Pakistan Zindabad' into his Alwar rally vid, while on the original vid there is no such thing and you can clearly hear people chanting "Jo Bole So Nihal' pic.twitter.com/Gq8xagoLYe
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) December 3, 2018
इसके बाद खुद नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि उनकी रैली को लेकर फेक न्यूज चलाने के लिए एक प्राइवेट न्यूज चैनल के खिलाफ वह मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे। इसके साथ ही सिद्धू ने उस विडियो को भी साजिश करार दिया जिसमें कथित तौर पर उनकी एक रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे।
सिद्धू ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरी रैली में जिस तरह से कांग्रेस को समर्थन मिल रहा है, उसके खिलाफ बीजेपी ने इन्हें धमकाया है। न्यूज चैनल ने जिस तरह से इस विडियो को चलाया है, मुझे संदेह है कि इसे लेकर कोई निर्देश या कोई साजिश रही है।
दिन ब दिन ज़हरीली होती भारतीय पत्रकारिता! बहस के नाम पर चैनलों से बेची जा रही ‘नफ़रत’
हैरान करने वाली बात ये भी है कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्द्रा राजे ने इस फेक ख़बर पर ट्वीट करते हुए लिखा कांग्रेस के एक नेता पंजाब से आकर यहां सभा करते हैं तो उनकी सभाओं में देश विरोधी नारे लगते हैं। लोग जब पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करते हैं तो वो हंसकर रह जाते हैं। मतलब साफ है,कांग्रेस देशभक्ति का मुखौटा पहनकर देशवासियों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है। #ShameCongressShame
कांग्रेस के एक नेता पंजाब से आकर यहां सभा करते हैं तो उनकी सभाओं में देश विरोधी नारे लगते हैं। लोग जब पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करते हैं तो वो हंसकर रह जाते हैं। मतलब साफ है,कांग्रेस देशभक्ति का मुखौटा पहनकर देशवासियों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है।#ShameCongressShame
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 3, 2018
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्दू पिछले कई दिनों से अपनी पाकिस्तान यात्रा को लेकर चर्चा में है। कांग्रेस की तरफ से स्टार प्रचारक की भूमिका निभा रहे सिद्धू पर चारों तरफ से हमले हो रहें हैं। पाकिस्तान आर्मी चीफ से गले मिलने के बाद सिद्धू को पाकिस्तान परस्त बताया जा रहा है।