देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच पुलिस के बर्बर रवैये की घटनाएं सामने आ रही हैं। संकट की इस घड़ी में जिस पुलिस को लोगों की मदद के लिए तैनात किया गया है वो लोगों को परेशान करती नज़र आ रही है।

ताज़ा मामला बिहार के नालंदा जिले से सामने आया है। जहां कथित तौर पर पुलिस किसानों से पैसे की वसूली कर रही है और जो किसान पैसे नहीं दे पा रहे, उन्हें पुलिस की पिटाई का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस के इस बर्बर रवैये से किसानों में भारी नाराज़गी है। किसानों ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करने के लिए पुलिस प्रशासन के खिलाफ बिहारशरीफ बाज़ार समिति के पास सैकड़ों की तादाद में इकठ्ठा होकर प्रदर्शन किया।

यहां किसानों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अनोखे अंदाज में अपना विरोध जताते हुए सब्जियों को सड़क पर ही फेंक दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर आग जलाकर घंटों सड़क को जाम रखा। जब किसानों से उनकी इस नाराज़गी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि पुलिस हमें हमारी सब्जियां बेचने नहीं से रही।

किसानों ने बताया कि जब वो लोग सब्जी बेचकर वापस घर लौटते हैं तो पुलिस उनसे वसूली करती है और पैसे ना दिए जाने पर उनकी पिटाई करती है। किसानों ने अपना गुस्सा ज़ाहिर करते हुए कहा कि अगर यही हाल रहा तो वो अपने खेतों में मेहनत से उगाई गई सब्जियां इसी तरह सड़कों पर फेंक देंगे।

बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर 65 हो गई है। जिनमें एक की मौत भी हो चुकी है। लेकिन यहां राहत की बात ये है कि 26 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक भी किया जा चुका है। इस वक़्त राज्य में कोरोना के 37 एक्टिव केस हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here