लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज यानी 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच कई जगहों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में गड़बड़ी की ख़बरें आ रही हैं।

इसी कड़ी में बिजनौर संसदीय क्षेत्र से EVM में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के कसौली गांव में वोटर्स हाथी का बटन दबा रहे हैं और पर्ची कमल के फूल की निकल रही है। यानी वोट बीएसपी को डाला जा रहा है, लेकिन वोट बीएसपी को मिलने के बजाए कमल के खाते में जा रहा है।

पोलिंग एजेंट धारा सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वोटर्स हाथी का बटन बदा रहे थे और पर्ची कमल के फूल की निकल रही थी। उन्होंने बताया कि जब ऐसा कई बार हुआ तो इसकी शिकायत उन्होंने वहां मौजूद निर्वाचन अधिकारियों से की।

कैराना के शामली में ‘दलितों’ को वोट देने से रोका, क्या दलित-मुस्लिम एकता से डर गई है भाजपा?

धारा सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद मशीन को चेक किया गया और अधिकारियों ने गड़बड़ी की बात को स्वीकार किया। जिसके बाद मशीन को सही किया गया।

मामला सामने आने के बाद गठबंधन प्रत्याशी मलूक नागर ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्लिम और दलित क्षेत्रों में जानबूझकर EVM मशीनों को खराब किया जा रहा है। जिससे बीजेपी को पायदा पहंचाया जा सके। गठबंधन समर्थकों ने चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है।

कश्मीरः EVM में नहीं दब रहा ‘कांग्रेस’ का बटन, जहां BJP कमजोर है वहीं क्यों खराब हो रही है EVM ?

हालांकि ईवीएम में गड़बड़ी की बात को वहां मौजूद अधिकारियों ने ग़लत बताया है। बिजनौर सेक्टर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने कहा, “ऐसी कोई भी घटना सामने नहीं आई है। चुनाव शांतपूर्वक हो रहे हैं। मॉक पोलिंग में कुछ दिक्कतें जरूर आईं थीं, लेकिन उन्हें सुधार दिया गया”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here