अपहरण प्रदेश में आपका स्वागत है! गोरखपुर में पांचवीं के छात्र की अपहरण के बाद हत्या

भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार में अपराध एक प्रमुख उद्योग बनता जा रहा है। योगी के राज में हत्या और अपहरण एक उद्योग का रूप ले रहा है क्योंकि उत्तर प्रदेश में आये दिन जंगलराज नया रिकॉर्ड बना रहा है। मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर से रविवार को अपहरण का नया मामला सामने आया। सोमवार को अपहृत छात्र की हत्या कर दी गई है।

अब अपहृत पांचवी के छात्र बलराम की हत्‍या कर दी गई है। बलराम का शव पिपराइच क्षेत्र के जंगल तिनकोनिया नंबर दो के केव‍टहिया नाले के पास से बरामद हुआ है। अपहरणकर्ताओं ने परिवार से एक करोड़ की फिरौती मांगी थी। बच्चे की तलाश में गोरखपुर पुलिस के साथ एसटीएफ भी लगी हुई थी, फिर भी बच्चे को मौत के घाट उतार दिया गया। बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिजनों की शिकायत के बाद गोरखपुर पिपराइच पुलिस और STF तलाश में जुटी गई है। पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही थी।

गौरतलब है कि, कानपुर में लैब तकनीशियन संजीत का अपहरण हुआ पुलिस को एक महीने तक कुछ नहीं मिला। एक महीने के बाद संजीत तो नहीं मिला मगर उसका शव परिजनों को मिला। कानपुर में ही ब्रजेश नाम के शख्स का अपहरण हो गया है लेकिन पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं।

गोंडा में भी एक बच्चे का अपहरण हुआ, अपहरणकर्ताओं ने पांच करोड़ की फिरौती मांगी थी। हालांकि, बाद में इस बच्चे को खोज लिया गया। शाहजहांपुर से भी बच्चे के अपहरण की खबर है।

अबतक पिछली सरकारों पर गुंडाराज का आरोप लगाने वाले योगी आदित्यनाथ का राज खुद जंगलराज का भयानक रूप लेता जा रहा है। योगी राज में हत्या, बलात्कार, अपहरण की घटनाएं आम हो गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here