रूपेश कुमार सिंह, स्वतंत्र पत्रकार

सोशल साइट्स पर झारखंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति एक लड़की के बाल को पकड़कर पीट रहा है और गंदी-गंदी गालियां दे रहा है।

यह 15 सेकेंड का वीडियो है। वीडियो में जो व्यक्ति लड़की के साथ मारपीट कर रहा है व गंदी-गंदी गालियां दे रहा है, वह झारखंड के साहेबगंज जिला के बरहेट थाना का थाना प्रभारी हरीश पाठक है।

मालूम हो कि ये हरीश पाठक वही है, जिसपर 2016 में जामताड़ा के नारायणपुर थाना के थाना प्रभारी रहते हुए पुलिस कस्टडी में मिन्हाज अंसारी को पीट-पीटकर मार डालने का मुकदमा चल रहा है।

2 अक्टूबर 2016 को एक व्हाट्सअप ग्रुप में मिन्हाज अंसारी द्वारा गौमांस के साथ तस्वीर डालने के आरोप में हरीश पाठक ने 4 अक्टूबर को उसे हिरासत में लेकर काफी मार-पीट किया था, जिससे मिन्हाज की तबीयत खराब हो गयी। तब जाकर 6 अक्टूबर को उसे रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहाँ 9 अक्टूबर 2016 को मिन्हाज अंसारी की मृत्यु हो गयी थी।

बाद में मिन्हाज अंसारी के पिता उमर मियां ने तत्कालीन नारायणपुर थाना प्रभारी हरीश पाठक पर मिन्हाज अंसारी की हत्या का मुकदमा दायर किया था।

बरहेट थाना प्रभारी हरीश पाठक जिस लड़की को पीट रहा है, उसका नाम राखी कुमारी (पिता-विनोद दास) है। यह एक दलित लड़की है। राखी कुमारी ने इस बावत साहेबगंज पुलिस अधीक्षक (एसपी) को एक आवेदन दिया है, जिसके अनुसार 22 जुलाई को बरहेट थाना प्रभारी ने राखी को थाना बुलाया और बोला कि तुम्हारा शिकायत आया है कि तुम रामू मंडल से शादी करने वाली हो।

इसपर राखी ने कहा कि मैं रामू मंडल से प्यार करती हूँ और शादी भी रामू से ही करूंगी। इतना सुनते ही थाना प्रभारी राखी को गंदी-गंदी गालियां देने लगा और बाल पकड़कर पीटना शुरु कर दिया।

थाना प्रभारी की पिटाई से राखी गिर जाती है और नाक से खून बहना शुरु हो जाता है। फिर राखी का छोटा भाई राखी को उठाकर एक निजी अस्पताल में ले जाकर इलाज कराता है और फिर दोनों परिवार की मर्जी से 23 जुलाई को राखी और रामू की शादी भी हो जाती है। अभी राखी रामू के साथ ही रह रही है, लेकिन थाना प्रभारी की पिटाई से उसे बुखार हो गया है।

मालूम हो कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वर्तमान में बरहेट विधानसभा से ही निर्वाचित विधायक हैं। राखी ने साहेबगंज एसपी को आवेदन लिखकर थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की है। अब सवाल उठता है कि बरहेट थाना प्रभारी क्यों राखी और रामू की शादी के खिलाफ थे? और अगर वे इनदोनों के प्रेम के खिलाफ थे, तो क्या उसे राखी के साथ मारपीट करने व रंडी और माद… जैसी गालियां देने का हक मिल जाता है?

फेसबुक और ट्वीटर पर कई लोग बरहेट थाना प्रभारी हरीश पाठक को अविलंब बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग जोर पकड़ने पर थाना प्रभारी हरीश पाठक को निलंबित कर लाईन हाजिर कर दिया है और डीजीपी एमवी राव ने बड़हड़वा डीएसपी को कल शाम तक रिपोर्ट सब्मिट करने को कहा है। यह कदम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा ट्वीट करने के बाद उठाया गया, लेकिन अभी भी हरीश पाठक की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here