प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व चीफ़ अमित शाह को भी जगह दी गई है। उन्हें गृह मंत्रालय की कमान सौंपी गई है। अमित शाह को गृह मंत्री बनाए जाने के साथ ही बीजेपी समर्थकों ने विपक्ष के नेताओं को धमकियां देना शुरु कर दिया है।

हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने शिकायत की है कि उन्हें सोशल मीडिया पर बीजेपी समर्थकों द्वारा धमकी दी जा रही है। हार्दिक पटेल ने शुक्रवार (31 मई) को ट्वीट कर कहा कि अमित शाह के गृह मंत्री बनने पर उन्हें खुशी है मगर कुछ भक्तों के उन्हें मैसेज आए हैं कि अब उनका क्या होगा।

महिलाओं का पीछा करवाने वाले अमित शाह गृहमंत्री बन गए, महिला सुरक्षा के अच्छे दिन आने वाले हैं

हार्दिक ने ट्वीट कर लिखा, ‘अमित शाह जी गृह मंत्री बने हैं इसलिए मैं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। लेकिन आज कुछ भक्तों के मुझ पर मैसेज आए कि अब तेरा क्या होगा हार्दिक। मतलब अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद भक्त काफी खुश हैं। भाजपा के खिलाफ लड़ने वाले हम जैसे युवा को मार दिया जाएगा? चलों जैसी भगवान की इच्छा!’ 

बता दें कि अमित शाह पर सत्ता का ग़लत इस्तेमाल करते हुए अपने विरोधियों को निशाना बनाने के आरोप लगते रहे हैं। सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में अमित शाह आरोपी रह चुके हैं। साथ ही जज लोया के केस में भी उनका नाम आ चुका है। हालाकिं इस केस को सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था।

हत्या-वसूली के मामले में आरोपी और तड़ीपार रहा शख्स अब देश का गृहमंत्री बन गया है, देश बदल रहा है?

इसके साथ ही तुलसीराम प्रजापति फर्जी एनकाउंटर केस में भी अमित साह को आरोपी बनाया गया था। मुख्य जांच अधिकारी ने सीबीआई की स्पेशल कोर्ट को बताया था कि अमित शाह और डीजी वंजारा, दिनेश एमएन और राजकुमार पांडियन जैसे आईपीएस अधिकारी इस मामले के मुख्य साजिशकर्ता थे।

यही नहीं अमित शाह पर ये भी आरोप है कि गुजरात का गृह राज्य मंत्री रहते हुए उन्होंने सन् 2009 में पुलिस अधिकारियों से अहमदाबाद में गैरकानूनी तरीके से बेंगलुरु की महिला आर्किटेक्ट की निगरानी करवाई थी। इस मामले के कई टेप भी सामने आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here